img-fluid

इंदौर : बच्चों से भिक्षावृत्ति कराने वाले की जेल में मौत

July 25, 2024

सीने में दर्द होने के बाद गिर पड़ा, फिर नहीं उठा
इंदौर। शहर (Indore)  में बच्चों (children) से भिक्षावृत्ति (beg) कराने के मामले में सेंट्रल जेल (Central Jail) में बंद एक व्यक्ति की सीने में दर्द होने के बाद मौत हो गई। उसकी हालत वार्ड में बिगड़ गई थी और वो गिर पड़ा था। आशंका है कि उसे दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-mortem report) आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।



मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय जेल में कल रात कैदी 42 वर्षीय पीर मोहम्मद पिता फतेह मोहम्मद खान की तबीयत खराब हो गई और उसने पलभर में प्राण त्याग दिए। उसे जेल का प्रहरी एमवाय अस्पताल ले गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अधीक्षक अलका सोनकर के मुताबिक उक्त हवालाती बंदी 15 जुलाई को सेंट्रल जेल पहुंचा था। बताया जा रहा है कि उसको मिर्गी की बीमारी भी थी। इसके पूर्व भी वो फरवरी में बच्चों से भिक्षावृत्ति कराने के मामले में जेल आया था, लेकिन उसकी जमानत हो गई थी और उसके बाद वो यही गोरखधंधा करने लगा था। उसके खिलाफ पुलिस मल्हारगंज ने धारा 387, 396 व 398 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि पीर मोहम्मद लंबे समय से शहर के अलग-अलग इलाकों में छोटे बच्चों से भिक्षावृत्ति कराता आ रहा था।

Share:

हार्दिक ने अलग होने के बाद पहली बार नताशा की पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया

Thu Jul 25 , 2024
डेस्क। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पहली बार पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में वह सर्बिया के थीम पार्क में अपने बेटे अगस्त्य के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि इस पोस्ट पर हार्दिक पांड्या ने भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved