इंदौर (Indore)। वल्र्ड कप में टीम इंडिया का हौंसला बढ़ाने और जीत की कामना के लिए इंदौर के शख्स ने वल्र्ड कप की प्रतिकृति बनाई है, जिसे कल वे इंडिया की जीत के बाद राजबाड़ा लेकर पहुंचे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी कई आर्टवर्क बना चुके हैं। टोनी चौधरी हैंडीक्राफ्ट से जुड़ा काम करते हैं और 15 दिनों की मेहनत के बाद उन्होंने स्टेनलेस स्टील और अन्य धातु के साथ हूबहू वल्र्ड कप की ट्रॉफी की प्रतिकृति बनाई है, जिसका वजन करीब 8 किलोग्राम है।
उनका कहना है कि जब-जब इंडिया की जीत होगी, वे टीम का हौसला बढ़ाने के लिए इस प्रतिकृति के साथ राजबाड़ा पर होने वाले जश्न में शामिल होंगे। टोनी इससे पहले भी मेटल के कई आर्टवर्क बना चुके हैं, जो शहर के कुछ चौराहों पर लगे हैं और उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved