• img-fluid

    Indore : रायफल से कलाबाज़ी करते हुए वीडियो बनाना 3 दोस्तों को पड़ा महंगा, चली गोली एक की मौत

    December 22, 2021

    इंदौर । एरिया (Area) में शराब की दुकान (wine shop) के कर्मचारी (Staff) दोस्त वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (social media) पर डालने के लिए रायफल से स्टंट कर रहे थे कि अचानक गोली चल गई। इससे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस (police) ने घटनास्थल को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिल एरिया स्थित मालवा मिल के पास एक शराब की दुकान के तीन कर्मचारी सुशील यादव, मनीष असलकर व एक अन्य रायफल से खेल रहे थे। वे उसे लेकर स्टंट का वीडियो शूट कर रहे थे। अचानक रायफल से गोली चल गई और सुशील यादव की मौत हो गई। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि तीन कर्मचारी रायफल को साफ कर रहे थे। अचानक गोली चल गई और सुशील को लग गई। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता इसके पहले ही सुशील ने दम तोड़ दिया था। 


    परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी (Pardeshipura police station in-charge Pankaj Dwivedi) ने बताया कर्मचारी आपस में ऑफिस पर रखी बंदूक से सोशल मीडिया पर डालने के लिए वीडियो बना रहे थे तभी अचानक गोली चल गई। इससे सुशील यादव की मौत हो गई। मृतक सुशील के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचा दिया गया है। वहीं, सुशील के साथी कर्मचारी दोस्त मनीष असलकर को पुलिस ने आरोपी बताया है और उसे हिरासत में ले लिया है। इनके एक अन्य साथी कर्मचारी की तलाशकी जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी, एसीपी निहित उपाध्याय और थाना प्रभारी परदेशीपुरा ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआआयना किया। एफएसएल टीम को घटनास्थल की जांच के लिए बुलाकर जांच कराया गया और वैज्ञानिक परीक्षण होने तक घटना स्थल को पूरा सील कर दिया था।

    Share:

    ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सतर्क, Omicron संक्रमण का है संकेत

    Wed Dec 22 , 2021
    नई दिल्ली: कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron variant) अब तक 90 देशों में अपने पैर पसार चुका है. WHO भी इसे ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ की श्रेणी में डाल चुका है. ये वैरिएंट बहुत संक्रामक है और तेजी से फैलता है. ओमिक्रॉन स्ट्रेन के स्पाइक प्रोटीन में 30 से भी अधिक म्यूटेशन हैं, जो कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved