img-fluid

इंदौर : रवींद्र नाट्यगृह में हुआ संविधान का महाकुंभ

  • April 16, 2025

    मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बने तीन विश्व रिकार्ड, पहली बार आम नागरिक ने ली संविधान की शपथ

    इंदौर। भारतीय संविधान (Indian Constitution) के 75वें वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव (Amrit Festival) के अंतर्गत रवींद्र नाट्यगृह (Ravindra Natyagruh) में संविधान का महाकुंभ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष शहर ने तीन विश्व रिकार्ड बनाए। कार्यक्रम में पहली बार आम नागरिक ने संविधान की शपथ ली।


    कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण से हुआ। संविधान पर आधारित कॉमिक पुस्तिका का नाट्य मंचन ‘रंगरूपिया नाट्य मंडलीÓ द्वारा किया गया, जिसमें संविधान की मूल विशेषताओं को रंगमंच के माध्यम से कलाकारों ने ऐसा जीवंत किया कि तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। भाजपा नेता अक्षय बम ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आम नागरिकों को संविधान की शपथ दिलाई। इंदौर इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ ने तीन विश्व रिकॉर्ड- वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड्स बनाकर इतिहास रच दिया। कैबिनेट र्मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विशिष्ट अतिथि डॉ. महेंद्रसिंह (दिल्ली) ने संबोधित किया। मुख्य रूप से मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, प्रदेशभर से कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    Share:

    ममता बनर्जी ने केंद्र से किया सवाल, अगर बांग्लादेशियों ने आकर हिंसा की तो बॉर्डर पर आपने क्यों नहीं रोका?

    Wed Apr 16 , 2025
    नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री (CM) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने वक्फ कानून (Wakf Law) को लेकर बुधवार को इमामों को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि बंगाल को बदनाम किया जा रहा है. ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी और बिहार के वीडियो दिखाकर बंगाल को बदनाम किया जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved