• img-fluid

    सिर्फ 15 महीने में इंदौर जिले में 65 लाख टीके लगाकर इंदौर ने बनाया रिकॉर्ड 

  • April 23, 2022

    12 साल से लेकर 18 साल से ऊपर उम्र वालों को लग चुके हैं दोनों डोज
    इंदौर।  स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  के अधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन (District Administration) के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  सिर्फ 15 महीने में 12 साल से लेकर 18 साल से अधिक हर उम्र वालों, यानी नाबालिग से लेकर उम्रदराज बुजुर्गों को कोविड वैक्सीन (covid Vaccine) के टीके लगाकर प्रदेश के बाकी महानगरों (Metropolis) से आगे चल रहा है। अभी 12 साल से 14 साल के 1 लाख 15 हजार 99 नाबालिग स्कूली बच्चों ( School Children) को टीका लगाने का अभियान चल रहा है । इनमें से 68 हजार 167 स्कूली बच्चों को वैक्सीन (Vaccine) का फस्र्ट डोज, वहीं 2518 को सेकंड डोज लगाया जा चुका है। इंदौर स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  के जिला टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता (District Immunization Officer Tarun Gupta) ने बताया कि इंदौर सहित जिले में कोविड के टीके लगाने का अभियान 16 जनवरी 2021 से शुरू किया गया था।


    18 से अधिक उम्र वालों को 62 लाख 22 हजार 25 टीके
    इस अभियान के अंतर्गत सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर (Frontlani Health Worker) सहित 18 साल से अधिक उम्र वालों, यानी बालिग युवाओं से लेकर उम्रदराज वाले 32 लाख 8 हजार 337 को अब तक वैक्सीन (Vaccine)  का फस्र्ट डोज, वहीं 30 लाख 13 हजार 688 को सेकंड डोज लगाया जा चुका है। इस तरह 18 से अधिक उम्र वालों को फस्र्ट व सेकंड डोज मिलाकर 22 अप्रैल 2022 तक 62 लाख 22 हजार 25 टीके लगाए जा चुके हैं।


    15 साल से 17 वालों को 2 लाख 72 हजार 151 टीके
    3 जनवरी 2022 से 15 साल से लेकर 17 साल वालों को टीके लगाने का टीकाकरण का दूसरा अभियान शुरू किया गया। इसके अंतर्गत 22 अप्रैल तक 159343 नाबालिग स्कूली बच्चों ( School Children) को वैक्सीन (Vaccine)  का फस्र्ट डोज तो 112808 बच्चों को सेकंड डोज लगाया जा चुका है। इस तरह इस उम्र के बच्चों को फस्र्ट व सेकंड डोज के 2 लाख 72 हजार टीके लगाए जा चुके हैं।


    12 से 14 साल वालों को 70 हजार 685 टीके
    आज से एक महीने पहले 23 मार्च को 12 से 14 साल के स्कूली बच्चों को टीके लगाने का तीसरा चरण शुरू किया जा चुका है। इसके अंतर्गत अभी तक 68 हजार 167 स्कूली बच्चों को फस्र्ट डोज, वहीं 2518 बच्चों को सेकंड डोज भी लगाया जा चुका है । कुल मिलाकर 12 से 14 साल के बच्चों को फस्र्ट व सेकंड डोज मिलाकर 70 हजार 685 बच्चों को टीके (Vaccine)  लगाए जा चुके हैं।

    लगभग 15 महीने में जिला प्रशासन के नेतृत्व में 12 साल से लेकर उम्रदराज बुजुर्गों को वैक्सीन (Vaccine) के दोनों डोज के 65 लाख से ज्यादा टीके लगाकर इंदौर प्रदेश में अव्वल बना हुआ है, जो कि एक रिकॉर्ड है।
    बीएस सैत्या,
    जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी

    Share:

    INDORE : मेट्रो के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन से वहां जमीन मांगी जो एयरपोर्ट को ही नहीं मिली

    Sat Apr 23 , 2022
    एयरपोर्ट टू मेट्रो रूट…  नए टर्मिनल के सामने 20 एकड़ जमीन के लिए चार साल से इंतजार कर रहा एयरपोर्ट प्रबंधन, यहीं मेट्रो को चाहिए जमीन मेट्रो को जमीन देने के लिए अब एयरपोर्ट को जल्द मिल सकती है पूरी जमीन यहां बनेगा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन टर्मिनल से यात्रियों के मेट्रो स्टेशन तक आने-जाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved