पीएम के विमान की टर्निंग के लिए रनवे की मरम्मत के चलते 1 अप्रैल से चार माह के लिए रात 10 से सुबह 6 बजे तक एयरपोर्ट बंद
27 मार्च से लागू होने वाले समर शेड्यूल में इंदौर के लिए प्रस्तावित कई उड़ानों का घटना तय
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का नया विमान (new aircraft) आसानी से उतरकर टर्न ले सके, इसके लिए रनवे के आखिरी छोर की चौड़ाई बढ़ाने का काम 1 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। यह काम रात को चलेगा, इसके चलते एयरपोर्ट प्रबंधन (airport management) ने 1 अप्रैल से चार माह के लिए एयरपोर्ट पर रात 10 से सुबह 6 के बीच उड़ानों का संचालन बंद करने की घोषणा करते हुए एयर लाइंस से कहा है कि वे अपनी उड़ानों को सुबह 6 से रात 10 के बीच रीशेड्यूल (reschedule) करें। लेकिन सभी एयर लाइंस (airlines) के लिए यह संभव नहीं है, जिसके कारण 27 मार्च से समर शेड्यूल ( summer schedule) में इंदौर (Indore) को मिलने वाली कई नई उड़ानें नहीं मिल पाएंगी, साथ ही कई मौजूदा उड़ानें भी बंद हो जाएंगी। इससे यात्रियों को देर रात और अलसुबह की उड़ानों की सुविधा भी नहीं मिल पाएगी।
उल्लेखनीय है कि देश में कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री (prime minister) और राष्ट्रपति (president) के लिए दो बोइंग-777 विमान खरीदे गए हैं। इन्हें एयर इंडिया वन नाम दिया गया है। यह विमान सामान्य विमानों से काफी बड़े हैं। इन विमानों को इंदौर में उतारे जाने को लेकर रनवे तो अनुकूल है, लेकिन उतरने के बाद विमान को टर्न करके वापस टर्मिनल तक लाने के लिए रनवे के आखिरी छोर पर रनवे शोल्डर की चौड़ाई थोड़ी कम है। हालांकि सामान्य विमानों के लिए यह पर्याप्त है। यह विमान यहां आसानी से उतर सकें, इसके लिए रनवे शोल्डर (runway shoulder) की चौड़ाई बढ़ाए जाने का काम किया जाना है। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। यह काम 1 अप्रैल से शुरू होगा। रनवे से जुड़े हिस्से पर ही काम होने के कारण पूरे समय उड़ानें प्रभावित न हों, इसके लिए प्रबंधन ने तय किया है कि यह काम सिर्फ रात में किया जाएगा। इसके कारण एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन रात 10 से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा। इसके चलते प्रबंधन ने सभी एयर लाइंस को पत्र लिखकर कहा है कि वे 1 अप्रैल से रात 10 से सुबह 6 के बीच की उड़ानों को रीशेड्यूल कर सुबह 6 से रात 10 के बीच शिफ्ट कर लें। प्रबंधन के इस निर्णय के कारण इंदौर को रोजाना 10 से ज्यादा उड़ानों का नुकसान होना लगभग तय हो चुका है, क्योंकि एयर लाइंस के लिए उड़ानों को रीशेड्यूल करना आसान नहीं होता है और उसके लिए उन्हें दूसरे एयरपोर्ट से भी उड़ानों का समय बदलना पड़ता है।
नई उड़ानें मिलेंगी नहीं और मौजूदा बंद हो जाएंगी
27 मार्च से लागू होने वाले प्रस्तावित समर शेड्यूल में इंदौर से रोजाना 95 उड़ानों का संचालन प्रस्तावित था, लेकिन 1 अप्रैल से ही समय की पाबंदी (ban) के कारण इंदौर को रात 10 से सुबह 6 के बीच एक भी उड़ान नहीं मिल पाएगी। इनमें दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, जबलपुर की उड़ानें शामिल हैं। ऐसा भी हो सकता है कि इंदौर का कुछ शहरों से कनेक्शन भी टूट जाए। इसके अलावा इंदौर एयरपोर्ट (Indore airport) पर इस समय पांच विमान रोजाना रात को यहीं रुकते हैं, लेकिन रात 10 बजे एयरपोर्ट बंद हो जाने के कारण इंदौर में विमानों की नाइट पार्किंग भी कम हो सकती है। इसके कारण यात्रियों को देर रात और अलसुबह की उड़ानों की सुविधा भी नहीं मिल पाएगी।
एयरलाइंस से कहा है कि 6 से 10 के बीच विमान उड़ाएं
इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सभी एयर लाइंस से कहा है कि उनकी जो उड़ानें रात 10 से सुबह 6 के बीच चलती हैं उन्हें रीशेड्यूल करते हुए सुबह 6 के बाद और रात 10 के पहले संचालित कर लें। एयर लाइंस इसके लिए प्रयास कर रही हैं। उम्मीद है कि इंदौर एयरपोर्ट (Indore airport) को इसके कारण ज्यादा उड़ानों का नुकसान नहीं होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved