• img-fluid

    कांग्रेस की बैठक में आज हो सकता है इंदौर लोकसभा का फैसला

  • March 15, 2024

    • दिल्ली में अटकी पड़ी है नामों की पैनल, इंदौर से लडऩे वाले ही नहीं मिल रहे

    इंदौर। कांग्रेस की स्क्रीनिंग समिति की बैठक आज दिल्ली में होने की संभावना है। इस बैठक में प्रदेश के बचे हुए 19 लोकसभा टिकटों में से कुछ टिकट घोषित किए जाने की संभावना है। पहली बैठक के दौरान ही प्रदेश से नामों की पैनल दिल्ली भेज दी गई थी, लेकिन इंदौर सहित कुछ सीटों पर प्रत्याशी नहीं मिलने के कारण सूची रूकी हुई है। संभवत: आज कुछ नाम घोषित कर दिए जाएंगे, जिसमें कुछ वरिष्ठ नेताओं के नाम भी शामिल किए जा सकते हैं।

    जिस तरह से कांग्रेस में टूटफूट मची है, उसके बाद लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए चेहरे ढूंढना आसान नजरनहीं आ रहा है। कांग्रेस ने दो दिन पहले प्रदेश के 10 नामों की सूची तो घोषित कर दी है, लेकिन बाकी बचे हुए 19 नामों पर चुनाव लड़ाने के लिए कोई दमदार नाम सामने नहीं आ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रमुख सीटों पर बड़े नेताओं को चुनवी मैदान में उतारना चाहते हैं, लेकिन कइयों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। दरअसल भाजपा की जिस तरह से चुनावी रणनीति चल रही है और माहौल उसके पक्ष में ही दिखाई दे रहा है, उससे कोई बड़ा नेता मैदान में उतरना नहीं चाहता है।


    फिर भी प्रदेश की दूसरी सूची में कांग्रेस ऐसे नामों की घोषणा कर सकती है जो बड़े चेहरे को। इंदौर की बात करें तो अभी तक किसी भी नेता ने खुले तौर पर लोकसभा उम्मीदवार बनने का दंभ नहीं ठोंका है। जीतू पटवारी भी कुछ खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। वैसे इंदौर से जो नामों की पैनल भेजी है, उसमें भंवरसिंह शेखावत, सत्यनारायण पटेल और अरविन्द बागड़ी का नाम बताया जा रहा है। इसमें पटेल और शेखावत चुनाव लडऩे से मना कर चुके हंै। बागड़ी भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं कि उन्हें टिकट मिलता है तो वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं? सूत्रों का कहना है कि आज होने वाली बैठक में प्रदेश के अधिकांश नामों पर सहमति बन सकती है और संभवत: इंदौर के नाम पर चला आ रहा सस्पेंस भी खत्म हो सकता है।

    Share:

    हरियाणा में कैबिनेट विस्तार पर संशय, सचिवालय में मंत्रियों की नेम प्लेट हटाई; दफ्तरों को लगाए ताले

    Fri Mar 15 , 2024
    चंडीगढ़: हरियाणा में नायब सैनी सरकार के गठन के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार होना है. अटकलें थी कि शुक्रवार को कैबिनेट विस्तार होगा, लेकिन अब इस पर संशय बना हुआ है. फिलहाल, दिल्ली गए सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved