नए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया बंद पड़ी है, जिसके चलते लोग बिना अनुमति ही खोल रहे हैं दुकानें
इन्दौर। पिछले कई महीनों से नगर निगम ने मीट की दुकानों के लाइसेंस (license) देने पर रोक लगा रखी है। इसी के चलते कई लोगों द्वारा गली-मोहल्लों में अवैध (Illegal) रूप से मीट की दुकानें (meat shop) बिना अनुमति ही चाहे जहां खोल ली जाती हैं, जिसके बाद हंगामे की स्थिति बनती है। बीते चार माह में ऐसी 350 दुकानों पर कार्रवाई कर वहां ताले जड़ दिए गए।
स्लाटर हाउस (slaughter house) बनाने और अन्य नियम-कायदों के चलते नए मीट की दुकानों (meat shop) के लिए लाइसेंस (license) जारी नहीं किए जा रहे हैं। निगम में ऐसे कई आवेदन लंबित पड़े हैं। लाइसेंस नहीं मिलने के चलते कई लोगों द्वारा अवैध रूप से वार्डों में बिना अनुमति के ही दुकानें खोल ली जा रही हैं। मुख्य चौराहों से लेकर धर्मस्थलों के आसपास भी बेखौफ ऐसी दुकानें संचालित हो रही हैं और वहां के लोगों द्वारा जब शिकायतें की गईं तो निगम का अमला हरकत में आया। बीते चार माह में ऐसी 350 दुकानों पर तालाबंदी की कार्रवाई की गई और कई जगह स्पॉट फाइन की कार्रवाई भी की गई। प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक नए लाइसेंस जारी नहीं किए जा रहे हैं। कई लोगों द्वारा बिना लाइसेंस के ही दुकानें खोल ली गई हैं। ऐसे स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है और शिकायत मिलने पर निगम टीमों को भेजकर वहां चालानी कार्रवाई भी की जाती है। धर्मस्थलों, स्कूलों और प्रमुख मार्गों के आसपास लगी ऐसी दुकानों के लाइसेंस चैक करने का अभियान चलाया जा रहा है और लाइसेंस नहीं होने पर दुकानें सील की जा रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved