img-fluid

INDORE : कैरेट के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे लाखों की शराब

December 29, 2021

आईपीएस स्कूल के सामने पुलिस की नाकाबंदी में पकड़ाए तस्कर
इंदौर।  तस्कर (Smugglers) नित नए तरीकों से शराब (Alcohol) और मादक पदार्थों (Drugs) की तस्करी कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में सांवेर पुलिस (Saver Police) ने रात को एक आइशर वाहन में कैरेट के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही लाखों रुपए की शराब पकड़ी।


सांवेर टीआई मोहन मालवीय (Saver TI Mohan Malviya) ने बताया कि आईपीएस स्कूल (IPS School) के पास रात को पुलिस ने चैकिंग पॉइंट (Checking Point) लगाया था, जिसमें कई वाहनों को चैक किया गया। पीले रंग की एक आइशर गाड़ी (Eicher) को रोका तो उसमें पीछे कैरेट रखे हुए थे। कैरेटों को हटाकर देखा तो उसमें भारी मात्रा में शराब मिली। शराब देसी थी, जिसकी मात्रा 265 पेटी थी। वाहन चालक राजकुमार पिता ओमप्रकाश चौधरी निवासी धार से पूछताछ की तो वह शराब से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह शराब (Liquor) संभवत: धार ले जाई जा रही थी। शराब की कीमत लाखों में है। तीन दिन पहले शिप्रा पुलिस ने एक्रोपॉलिस कॉलेज के पास प्यूमार्क कॉलोनी में अवैध शराब पकड़ी थी, जिसकी कीमत भी लाखों की बताई जा रही है। राजेंद्र नगर पुलिस ने डेढ़ लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पुलक सिटी से गौतम पिता गणपत निवासी लुनियापुरा और शहजाद शाह निवासी माली मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। इनके पास 78 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Share:

New Launch: मार्केट में धूम मचानें आ गई Xiaomi 12 सीरीज, 50 MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये आकर्षक फीचर्स

Wed Dec 29 , 2021
नई दिल्ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरका स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी नई Xiaomi 12 सीरीज को लॉन्‍च कर दिया है। Xiaomi 12 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं जिनमें Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X शामिल हैं। Xiaomi 12 सीरीज के फोन में पंचहोल डिस्प्ले दी गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved