• img-fluid

    INDORE : 910 करोड़ का शराब ठेका, फैक्ट्री पर डलवाए छापे

    May 20, 2021

     


    दो समूहों ने 10 माह के लिए 10 प्रतिशत अधिक राशि पर हासिल किया ठेका… आबकारी अधिकारी पर गिरी गाज भी
    इंदौर। चालू वित्त वर्ष के 10 माह के लिए आबकारी विभाग (Excise department) ने देशी-विदेशी जिले की शराब दुकानों (liquor shops) का ठेका 910 करोड़ रुपए में दे दिया है। दो समूहों में बंटे ठेकेदारों ने 10 प्रतिशत की अधिक राशि पर यह ठेका नवीनीकरण करवा लिया है। दूसरी तरफ संभागायुक्त ने कल अवैध शराब के निर्माण, परिवहन की मिली शिकायतों के आधार पर दो जांच दल गठित करवाकर फैक्ट्रियों पर छापे डलवाए और इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित भी कर दिया।


    गत वर्ष भी शराब ठेकेदारों (liquor contractors) को नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि कफ्र्यू-लॉकडाउन (curfew-lockdown) के कारण दुकानें, बार-अहाते कई दिनों तक बंद रहे। अभी भी जनता कफ्र्यू (public curfew) के दौरान दुकानें बंद है। लिहाजा अभा 1 जून से लेकर मार्च-2022 तक के लिए शराब ठेकों ( liquor contracts) का नवीनीकरण 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ किया गया। सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी ने बताया कि नवीनीकरण के पश्चात 910 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। माँ कस्तूरी इंटरप्राइजेस एलएलपी के पार्टनर मनोज नामदेव, मुकेश नामदेव और महाकाल लीकर कॉन्ट्रैक्टर एलएलपी के पार्टनर ऋषि राय ने ये ठेके नवीनीकृत करवाए हैं, जिसमें एक समूह ने 500 करोड़ और दूसरे से 410 करोड़ रुपए के ऑफर दिए। गत वर्ष 10 महीने के लिए 827 करोड़ में ठेका गया था। इधर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा को अवैध उत्पादन, परिवहन की शिकायतें मिली, जिसके आधार पर उन्होंने दो विशेष जांच दल बनाकर खरगोन जिले के बड़वाह और धार के सेजवाया में स्थित शराब फैक्ट्रियों पर छापे डलवाए। संभागायुक्त डॉ. शर्मा के मार्गदर्शन में सेजवाया में ग्रेट गैलन वेंचर्स लिमिटेड में महू के एसडीएम अभिलाष मिश्रा की टीम तथा बड़वाह में फैक्ट्री में कसरावद के एसडीएम श्री संघ प्रिय की अगुवाई में टीम द्वारा कार्यवाही की गई। सेज़वाया में टीम द्वारा कार्रवाई में पाया गया कि 6 ट्रकों में भरी हुई शराब मिली लेकिन कोई परमिट और डिमांड नोट नहीं दिखाया गया। लोडेड ट्रकों में, व्हिस्की स्टिकर/ लेबल आदि में सिर्फ महीने का उल्लेख किया गया था, जबकि नियमित स्टॉक में निर्माण की सही तारीख थी। वहीं अनुविभागीय अधिकारी महू जिला इन्दौर द्वारा आसवनी मेसर्स ग्रेट गेलियन वेंचर्स लिमिटेड सेजवाया जिला धार का निरीक्षण करने पर आर. के. गुप्ता, आसवनी प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी की प्रथम दृष्टया पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कमी तथा पदेय कर्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता संबंधी अनियमितता परिलक्षित हुई है। लिहाजा आर. के. गुप्ता आसवनी प्रभारी को निलंबित किया गया।

    Share:

    'साथी साथ न देगा दुख भी', अमिताभ बच्चन को याद आईं बाबूजी की पंक्तियां

    Thu May 20 , 2021
    मुंबई। कोरोना का कहर अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि देश में चक्रवाती तूफान ‘टाउते’ (Cyclone Tauktae) ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। भारी तूफान और बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। संकट की ये घड़ी जल्द खत्म हो, लोग अब ये दुआ कर रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved