नर्सेस एसोसिएशन अपनी मांगों के लिए चला रही चरणबद्ध आंदोलन
इन्दौर। नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) द्वारा अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर सांकेतिक हड़ताल ( Symbolic strike) की जा रही है। कल जहां नर्सिंग स्टाफ (Nursing staff) ने एमवाय व अन्य अस्पतालों में भर्ती मरीजों एवं परिजनों से सीएम के नाम पत्र लिखवाए, वहीं आज पीपीई किट (PPE kit) पहनकर प्रदर्शन किया।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ द्वारा करीब 300 पत्र मुख्यमंत्री को इंदौर से भेजे जाने की योजना है। इस वजह से एमवायएच (MYH), कैंसर व मेडिकल कालेज से जुड़े अस्पतालों में भर्ती मरीज व उनके स्वजनों द्वारा पत्र लिखवाए गए हैं। नर्सिंग स्टाफ ने बुधवार से काली पट्टी (Black band) बांधकर प्रदर्शन किया था। नर्सेस एसोसिएशन ने अन्य राज्यों की तरह उच्च स्तरीय वेतनमान, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और कोविड के दौरान शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ के स्वजन को अनुकंपा नियुक्ति देने सहित कई मांगें शासन से की हंै। नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) द्वारा 12 जून को मानव शृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किए जाने की तैयारी की जा रही है। इस 7 दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन में नर्सेस एसोसिएशन द्वारा 14 जून तक सांकेतिक प्रदर्शन करने की बात कही जा रही है। 15 जून से सुबह 10.30 से दोपहर दो बजे तक चार घंटे के लिए काम बंद कर विरोध प्रदर्शन (Protest) की योजना बनाई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved