सदर बाजार पुलिस ने महिला की शिकायत पर किया केस दर्ज
इंदौर। एक कारोबारी सहित उसके परिवार के कुछ लोगों पर पुलिस (police) ने दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है। आरोप है कि कारोबारी पहली पत्नी (Wife) को तलाक (divorce) दे चुका और दूसरी महिला से शादी की। बाद में दूसरी को तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया।
सदर बाजार पुलिस ने बताया कि खजूरवाला रोड ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी बेनजीर खान ने शिकायत की थी कि दानिश निवासी जूना रिसाला से उसका विवाह हुआ था। दोनों का एक बच्चा भी है। विवाह के बाद दानिश उसे प्रताडि़त करने लगा। वह दहेज में पांच लाख रुपए लाने को कहता है। पति ने तीन बार तलाक (divorce) का बोलकर घर से निकाल भी दिया। इससे पहले भी दानिश ने एक महिला को तलाक दे दिया था। दानिश हर्बल प्रोडक्ट का कारोबारी बताया जा रहा है। बेनजीर की शिकायत पर दानिश के अलावा ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
|
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved