• img-fluid

    INDORE : मौत की छलांग, दुपट्टे से हाथ बांधकर प्रेमी जोड़ा नहर में कूदा

  • June 26, 2021

    कुछ दिन पहले एरोड्रम क्षेत्र से लापता हुआ था युवक… युवती की पहचान नहीं हो पाई…
    इंदौर। साथ जिएंगे, साथ मरेंगे…ऐसी सोच रखने वाले एक प्रेमी जोड़े (Couple) ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। नहर के पास एक मोटरसाइकिल (Motorcycle) मिली है।


    बड़वाह पुलिस (Barwah Police) ने बताया कि इलाके के एक्वाडक्ट पुल (Aqueduct Bridge) के समीप युवक और युवती की लाश पानी (Water) में मिली है। दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। पास में एक मोटरसाइकिल (Motorcycle) मिली है। युवती के दुपट्टे से दोनों का एक-एक हाथ बंधा हुआ है। युवती लाल रंग की सलवार पहनी हुई है, वहीं युवक पैंट-शर्ट पहना हुआ है। बड़वाह पुलिस ने बताया कि युवक के बारे में जो जानकारी मिली है, उससे लग रहा है कि वह इंदौर के कालानी नगर (Kalani Nagar) का रहने वाला हेमंत चौहान है। एरोड्रम थाने में बीती 18 तारीख को उसकी गुमशुदगी भी दर्ज हुई है। अभी परिजन द्वारा पहचान किए जाने के बाद ही कहा जा सकता है कि नहर में जिस युवक की लाश मिली है, वह हेमंत ही है। उधर युवती के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। जिस हिसाब से दोनों ने डुपट्टे में एक-एक हाथ बांधा है, उससे यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। दोनों प्रेमी हैं। किसी कारणवश शादी (Marriage) नहीं होने के चलते दोनों ने आत्महत्या की होगी। पुलिस परिजन से संपर्क कर रही है।

    Share:

    MP का कार ठग, जानिए कैसे बनाता था लोगों को शिकार, अब तक 44 वारदात

    Sat Jun 26 , 2021
    इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर ज़िले की महू पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो पहले किराए पर कार लेता, फिर उसके फर्जी (fake)  कागज़ बनाकर उसे गिरवी रख पैसे उधार लेकर फरार हो जाता. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 करोड़ की कीमत की 44 गाड़ियां भी बरामद की हैं. ग्रामीण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved