• img-fluid

    मप्र पर्यटन बोर्ड की क्विज प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन में इंदौर आगे

  • July 06, 2024

    – परसों आखिरी तारीख तक और बढ़ेगा आंकड़ा
    – हर साल बोर्ड प्रदेश के हर जिले में करता है आयोजित

    इंदौर। प्रदेशभर (statewide) के तमाम जिलों में हर साल जुलाई के आखिरी सप्ताह में आयोजित होने वाली मप्र पर्यटन बोर्ड (MP Tourism Board) की क्विज प्रतियोगिता (quiz competition) में इंदौर (Indore) जिला रजिस्ट्रेशन (registration) के मामले में प्रदेश के हर जिले से आगे निकल गया है। कल तक इंदौर की 288 टीमों ने इस प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख (8 जुलाई) तक ये संख्या और बढऩे का अनुमान है।



    मप्र पर्यटन बोर्ड की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक जिले में स्कूल शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद और मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के सहयोग से किया जाता है। इस साल यह प्रतियोगिता 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इंदौर जिले के लिए इसका आयोजन वैष्णव विद्यालय में किया जाएगा। शासकीय और अशासकीय स्कूलों के 9वीं से 12वीं तक के स्कूली छात्रों की टीमें इसमें शामिल होंगी। प्रत्येक टीम में 3 छात्र होंगे और साथ में एक शिक्षक आएंगे। उल्लेखनीय है कि मप्र पर्यटन बोर्ड प्रदेश के समृद्धिशाली इतिहास, परंपराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक विविधताओं, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरुषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं सहित अन्य से अवगत कराने और जागरूक करने के उद्देश्य से इसका आयोजन 2016 से लगातार कर रहा है। विभाग ने क्विज के लिए नियमों के साथ ही पुराने क्विज पेपर्स भी वेबसाइट पर अपलोड किए हैं, ताकि शामिल होने वाली टीमें इसके लिए तैयारी कर सकें।

    दो चरणों में होती है आयोजित
    विभाग इसका आयोजन दो चरणों में करता है। पहला चरण जिला स्तरीय होता है, जिसमें चुनी गई टीमें दूसरे चरण, यानी कि राज्य स्तर पर जाती हैं। इसमें प्रथम चरण में प्रत्येक जिले की विजेता टीम शामिल होती है। राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 26 सितंबर को होगा। विजेता टीमों को मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों के टूर पैकेज के साथ अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे।

    Share:

    इन्दौर में पुलिस का नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का दावा फेल

    Sat Jul 6 , 2024
    परसों रात घर पहुंचा तो खड़े होते नहीं बन रहा था, मरने वाले के कई साथी नशे की गिरफ्त में इन्दौर। शहर (Indore) की कुछ बस्तियों (Settlements) के बच्चे (Children) तो नशे में इस कदर डूबे हुए हैं कि घरवालों ने उनकी उम्मीद ही छोड़ दी है। फिर भी माता-पिता (Parents) का मन है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved