नए प्लेटफार्म और भवन बनेगा, लंबी दूरी की यात्री ट्रेनें भी यहीं से संचालित होंगी
इंदौर। लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को रेलवे द्वारा नया स्टेशन बनाया जाएगा। यहां यात्री सुविधा के लिए नए भवन से लेकर नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। इसके बाद यहां से लंबी दूरी की ट्रेनें शुरू हो सकेंगी। इसे लेकर आज सांसद शंकर लालवानी रेलवे के डीआरएम विनीत गुप्ता से चर्चा करेंगे। सांसद आज 11 बजे रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे। इसके बाद अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसमें पांच प्रमुख बिंदुओं को शामिल किया गया है।
सांसद ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बढ़ती यात्री और रेलों की संख्या को देखते हुए लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को सब स्टेशन की जगह पूर्ण स्टेशन की तरह विकसित किया जाएगा, ताकी यात्री ट्रेनें यहीं से संचालित हो सके। सिंहस्थ में इसे लेकर प्रयोग भी किया गया था। लेकिन अभी यहां से सिर्फ माल गाडिय़ां ही चलती है। वहीं यहां स्टेशन विकसित करने के लिए माल गोदाम को शिफ्ट किया जाएगा। यहां से ट्रेनें शुरू होने से बाणगंगा सहित पश्चिमी शहर और परदेशीपुरा, सुखलिया सहित पूर्वी शहर के उस हिस्से को लोगों को शहर के मध्य ट्रैफिक में स्टेशन तक नहीं जाना पड़ेगा।
450 करोड़ से स्टेशन का विकास
रेलवे द्वारा मुख्य रेलवे स्टेशन को पहले 1100 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल पर बनाए जाने की योजना थी, लेकिन कुछ समय पहले इसे बदलते हुए तय किया गया है कि इसे रेलवे खुद बनाएगा और इसका बजट 450 करोड़ होगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन पर ही यात्रियों को सुविधाएं मिल सकेगी। जल्द ही इसका काम शुरू होगा। इसके साथ ही लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन को सब स्टेशन के बजाए स्टेशन बनाए जाने, शास्त्री ब्रिज को चौड़ा और ऊंचा बनाए जाने और नीचे स्टेशन विकास, पत्थरगोदाम पर नया प्लेटफार्म और पार्क रोड स्टेशन के नामकरण को लेकर आज सांसद और अधिकारी चर्चा करेंगे ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved