लसूडिय़ा पुलिस ने कल पकड़ा था, ट्रक लूटने आए थे
इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस (Lasudiya Police) ने कल लॉरेंस विश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के गुर्गे और उसके दो साथियों को 3 पिस्टल (3 Pistols) और 6 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। उसके संपर्क अफगानिस्तान (Afghanistan) और पाकिस्तान (Pakistan) तक हैं। वहां से वह ड्रग्स और हथियार मंगवाकर देशभर में गैंगस्टरों को सप्लाई करता था। हालांकि उसके पास जो हथियार मिले वे देसी पिस्टल हैं।
लसूडिय़ा पुलिस ने कल धार में कार में रैकी कर रहे भूपेंद्रसिंह रावत और उसके दो गुर्गों आदेश चौधरी व दीपक रावत को 3 पिस्टल और 6 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। वह अब पुलिस रिमांड पर हैं। आरोपी के मोबाइल से पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। उसके संपर्क अफगानिस्तान और पाकिस्तान तक हैं। वह वसूली, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी का काम करता है। इसके अलावा शराब की गाडिय़ां लूटने का काम भी करता है। इंदौर में वह राजस्थान से पीछा करते हुए एक शराब गाड़ी को लूटने ही आया था। बताते हैं कि वह गाड़ी को लूटकर शराब फैक्ट्री के मालिक से वसूली करता है। सौदा नहीं हो पाता तो गाड़ी किसी दूसरे राज्य में जाकर बेच देता था। पहले भी इस तरह शराब की कई गाडिय़ां लूट चुका है। वहीं पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कई हथियार और ड्रग्स तस्करों के संपर्क में था। यहां से वह हथियार और ड्रग्स मंगवाकर देश में अन्य गैंगस्टरों को बेचता था। वह पंजाब की जेल में अफीम के ही एक केस में बंद था, तब उसकी मुलाकात लॉरेंस से हुई थी और फिर उससे जुड़ गया। वह उसकी गैंग को हथियार सप्लाई करता था।