• img-fluid

    इन्दौर : पांच दिनों के अंतराल में शुरू होगा शहरभर में बड़े पैमाने पर पेचवर्क

  • September 22, 2024

    डामर की सडक़ों से लेकर सीमेंटेड सडक़ों को भी सुधारेंगे, ठेकेदारों से हुई चर्चा

    इन्दौर। मध्य क्षेत्र से लेकर शहर (Indore) के कई इलाकों की डामर (Asphalt) और सीमेंटेड सडक़ों (Cement Roads) की हालत खस्ताहाल (bad condition) है। जगह जगह गड््ढों के कारण वाहन चालकों (Vehicle drivers) की फजीहत हो रही है। बारिश के चलते पेचवर्क का काम शुरू नहीं किया गया था। अब पांच दिनों के अंतराल में शहरभर में दोनों सडक़ों पर अलग अलग पद्धति से पेचवर्क के काम बड़े पैमाने पर शुरू कराए जाएंगे।


    सबसे ज्यादा बदतर हालत पूरे मध्य क्षेत्र के इलाकों और बाजारों की है, जहां हर रोज खरीदारी करने इन्दौर से लेकर बाहर के लोग भी पहुंचते हैं। इनमें जवाहर मार्ग, सियागंज, रानीपुरा, सीतलामाता बाजार,बोहरा बाजार, मराोठिया, राजबाड़ा, बजाज खाना चौक, मालगंज, मल्हारगंज, खजूरी बाजार शिव विलास पैलेस, इमली बाजार से लेकर यशवंत रोड, कबूतरखाना, मच्छी बाजार, आड़ा बाजार तक के हाल बेहाल हैं। पिछले दिनों इन क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ड्रेनेज और नर्मदा लाइनें बिछाने के लिए सडक़ों का सत्यानाश कर दिया गया था, काम पूरा होने के बाद अब संबंधित एजेंसियां ना तो सडक़ें सुधार रही है और ना ही मरम्मत के कार्य हो रहे हैं। इसके अलावा कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां लाइनों केकाम नहीं हुए हैं, लेकिन बारिश के कारण सडक़ों की हालत बदतर हो गई है। इनमें मध्य क्षेत्र की सबसे ज्यादा सडक़ें डामर की है। जनकार्य और उद्यान समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक अब आने वाले चार से पांच दिनों में सडक़ों की मरम्मत के कार्य बड़े पैमाने पर शुरू कराए जाएंगे। डामर और सीमेंट की सडक़ों के पेंचवर्क अलग अलग पद्धति से होंगे। पिछले दिनों सीमेंट की सडक़ों के पेंचवर्क का काम राजस्थान की कम्पनी को दिया गया था और बारिश के चलते यह काम रोक दिया गया था। अब इसे फिर शुरू किया जाएगा और एक साथ कई स्थानों पर सीमेंटेड सडक़ों को केमिकलयुक्त घोल से सुधारने का काम होगा, वहीं दूसरी ओर डामर की सडक़ों के सुधार कार्य के लिए निगम ने कई ठेकेदारों को काम सौंपा है। अब एक साथ शहर में कई स्थानों पर सडक़ों के पेंचवर्क चार से पांच दिनों के अंतराल में बड़े पैमाने पर शुरू कर दिए जाएंगे।

    Share:

    कल इन्दौर से हैदराबाद-मुंबई और आज दिल्ली की उड़ान निरस्त

    Sun Sep 22 , 2024
    कल इंडिगो ने निरस्त की थीं उड़ानें, आज एलायंस एयर ने की, यात्री परेशान इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Ahilyabai Holkar International Airport) से उड़ानों (flights) के निरस्त होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल इंडिगो एयर लाइंस (indigo airlines) द्वारा हैदराबाद (Hyderabad) से आकर मुंबई (Mumbai) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved