• img-fluid

    बारिश में पिछड़ता इंदौर, अब तक आधी बारिश भी नहीं

  • July 08, 2024

    • पिछले साल अब तक इंदौर में हुई थी 8.9 इंच बारिश, जबकि इस साल अब तक हुई सिर्फ 4.39 इंच
       23 जून को आया था मानसून, इन 15 दिनों में सिर्फ 2.2 इंच बारिश ही हुई

    इन्दौर। इस साल मानसून शहर से नाराज नजर आ रहा है। मानसून आए 15 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक शहर में बारिश का कुल आंकड़ा 4.39 इंच तक ही पहुंच पाया है, जबकि पिछले साल अब तक 8.9 इंच बारिश हो चुकी थी। यानी पिछले साल की तुलना में इस बार अब तक शहर में आधी बारिश भी नहीं हुई है।

    मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सीजन की शुरुआत 1 जून से मानी जाती है। तब से अब तक कुल 4.39 इंच बारिश रिकार्ड की गई है, जबकि पिछले साल इस दरमियान करीब 9 इंच बारिश हो चुकी थी। इसे देखते हुए शहर में चिंता का माहौल बना हुआ है। मौसम की बेरुखी अगर आगे भी ऐसे ही बनी रही तो शहर को कम बारिश के कारण जलसंकट से जूझना पड़ सकता है। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में इंदौर में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी और इंदौर आसानी से औसत बारिश के आंकड़े से आगे निकलेगा, जो 37.5 इंच है।


    कल फिर बारिश की चेतावनी के बीच सूखा रहा इंदौर
    मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर गलत साबित हुई और कल का दिन भी सूखा ही रहा। मौसम विभाग ने कल भी इंदौर में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन मौसम साफ रहा और धूप भी निकली, जिससे दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी भी हुई। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों की अपेक्षा 1.7 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 1.5 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम रफ्तार 21 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।

    Share:

    सरकारी क्वार्टर में कब्जा जमाए बैठे 17 कर्मचारियों को नोटिस

    Mon Jul 8 , 2024
    कोई रिटायर हो गया तो किसी का तबादला…पर बंगलों का मोह नहीं छोड़ा… इंदौर। तबादला होने व रिटायर होने के बावजूद इंदौर जिले में 17 कर्मचारियों ने सरकारी आवास पर कब्जा जमा रखा है, जिसके चलते इंदौर में तैनात किए गए कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके हक का निवास नहीं मिल पा रहा है। लंबे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved