सुबह-सुबह खजराना के सम्राट नगर में हादसा, बस्ती को बचाया
इंदौर। खजराना (Khajrana) क्षेत्र के सम्राट नगर में आज तडक़े एक भंगार (debris) की दुकान में आग (Fire) लगने से अफरा-तफरी मच गई। तंग बस्ती होने के कारण वहां पहुंचे दमकल वाहन (fire engine) फंस गए थे। जैसे-तैसे रास्ता बनाकर आग बुझाई गई। बताया जा रहा है कि बस्ती में पहले भी आग लग चुकी है।
सम्राट नगर में तडक़े करीब चार बजे मोहम्मद अजहर खान की क्रिस्टल ट्रेडर्स नामक भंगार की दुकान में आग लग गई और उसने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड के अमले ने करीब साढ़े तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। इस बस्ती में करीब 100 कच्चे-पक्के मकान हैं। आग लगने की घटना के बाद पूरी बस्ती में काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। कुछ लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर भी आग बुझाने में मदद की। बताया जा रहा है कि काफी सालों से मोहम्मद अजहर यहां भंगार का कारोबार चला रहा है। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इसी प्रकार छोटा बांगड़दा में भी रात को एक कच्चे मकान में आग लगने की घटना हुई। हालांकि मौके पर कोई नहीं मिला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved