-10 लाख रुपये की सुपारी एवं चुना जब्त
इंदौर। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन, क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को शहर के चंदू वाला रोड चंदननगर में संचालित फर्म नायब सुपारी सिकाई केंद्र का निरीक्षण किया गया। अनियमितता एवं गंदगी पाए जाने पर फर्म के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त टीम द्वारा मौके पर मानव उपभोग के लिए विक्रय हेतु भंडारीत खाद्य पदार्थ चुना युक्त खड़ी सुपारी सीखी हुई, चुनायुक्त सुपारी टुकड़ी सुपारी, टुकड़ी सुपारी एवं चुना के कुल पांच नमूने फर्म के प्रभारी विक्रेता साजिद हुसैन पुत्र इकबाल हुसैन से खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत जांच हेतु लिए गए एवं शेष खाद्य पदार्थ सुपारी मात्रा लगभग 4345 किलोग्राम एवं चूना मात्रा लगभग 10 किलो खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत जब्त कर संबंधित विक्रेता साजिद हुसैन की सुरक्षित अभिरक्षा में सौंपा गया। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई गई है।
मौके पर उपस्थित साजिद हुसैन द्वारा उक्त फर्म के मालिक का नाम इकबाल हुसैन होना बताया गया। खाद्य परिसर अत्यंत गंदगी युक्त अस्वच्छ परिस्थितियों में सुपारी की प्रोसेस होते पाई गई। खाद्य रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया। सुपारी एवं चूने के क्रय बिल प्रस्तुत भी नहीं किया। प्रथम द्रष्टया मिलावटी होने की आशंका है जिससे उक्त फर्म के मालिक इकबाल हुसैन एवं प्रभारी साजिद हुसैन के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 272, 273, 269, 34 के अंतर्गत एफआईआर पुलिस थाना चंदन नगर इंदौर में दर्ज की गई। मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved