• img-fluid

    इंदौर-उदयपुर ट्रेन पटरी से उतरने से इंदौर-जोधपुर ट्रेन का मार्ग बदला, रतलाम-महू डेमू निरस्त

  • July 16, 2022

    इन्दौर। इंदौर से उदयपुर (Indore-Udaipur) जाने वाली वीरभूमि  एक्सप्रेस (veerbhumi express) ट्रेन (train) (19329) के दो डिब्बे कल रात को रतलाम स्टेशन (Ratlam Station) पर पटरी (Track) से उतर गए। इसके कारण कल रात से ही इस मार्ग से जुड़ा रेल यातायात (rail traffic) प्रभावित है। इसके चलते रेलवे ने आज इंदौर से जोधपुर जाने वाली ट्रेन को बदले हुए मार्ग से चलाया, वहीं रतलाम-महू डेमू ट्रेन को निरस्त किया है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे ने तीन स्तरीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।


    रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि शुक्रवार रात गाड़ी संख्या 19329 इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर कोच डिरेल हो गई थी। इसके कारण ट्रैक का सुधार किया जा रहा है। इसके चलते इंदौर से चलने वाली इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस (14802) को बदले मार्ग से चलाया गया। यह ट्रेन फतेहाबाद, उज्जैन, नागदा होकर चली, वहीं रतलाम से चलने वाली रतलाम-डॉ अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल (09390) को निरस्त किया गया है। ट्रेन के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे ने बुकिंग करवा चुके यात्रियों को रिफंड की सुविधा दी है।

    कारणों का पता लगाने में जुटा रेलवे

    उल्लेखनीय है कि कल रात उदयपुर जाने वाली ट्रेन रात करीब 9.30 बजे ट्रेन रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुुंची थी। ट्रेन के नागदा की ओर से आने के बाद जावरा होकर उदयपुर जाने के लिए रतलाम में इंजन बदला जाता है। इसके चलते जावरा की ओर लगाने के लिए इंजन अलग करने के बाद ट्रेन रोल बैक हो गई थी। यात्रियों से भरी ट्रेन के ट्रैक पर लुढक़ने से हडक़ंप मच गया। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही प्लेटफार्म से करीब 300 मीटर दूर भक्तन की बावड़ी तक पहुंचने के बाद ट्रेन का एसएलआर कोच बेपटरी हो गया और ट्रेन रुक गई। घटना बाद यात्रियों में घबराहट फैल गई। सूचना मिलते ही राहत दल मौके पर पहुंचा और कोच को काटने के बाद ट्रेन को रात 11.02 बजे उदयपुर के लिए रवाना किया। घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई थी। ट्रैक जमीन से 50 फीट से ज्यादा ऊपर होने के कारण डिब्बे लटक गए थे और अगर ये गिरते तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। मीना ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे ने तीन स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इसके तहत रतलाम मंडल, पश्चिम रेलवे और रेलवे बोर्ड द्वारा दल गठित कर जांच की जाएगी।

    Share:

    Singapore Open: पीवी सिंधु पहुंचीं फाइनल में, कावाकामी को 31 मिनट में हराया

    Sat Jul 16 , 2022
    नई दिल्ली: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन 2022 के फाइनल में पहुंच गई है. उन्होंने सेमीफाइनल में जापान की सायना कावाकामी को महज 31 मिनट में 21-15 और 21–7 से हरा दिया. इससे पहले, सिंधु और कावाकामी के बीच दो मुकाबले हुए थे और दोनों में ही सिंधु ने जीत दर्ज की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved