इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से एक ज्वेलर्स के शोरूम (Jewellers Showroom) से चोरी (Theft) होने का मामला सामने आया है. शोरूम के कर्मचारी (Employee) ने ही इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जो सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गया. घटना के बाद तुकोगंज थाना पुलिस (Tukoganj Thana Police) ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी कर्मचारी अभी फरार बताया जा रहा है.
इंदौर के महात्मा गांधी रोड इलाके में स्थित पंजाब ज्वेलर्स नामक शोरूम में सोने का जेवर चोरी हो गए. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से मिले सबूत के आधार पर शोरूम के कर्मचारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि प्रतिष्ठान में चोरी होने की शिकायत मैनेजर ने दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की.
जब पुलिस ने पंजाब ज्वेलर्स के मैनेजर हिमांशु जैन के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो इसमें सेक्शन इंचार्ज प्रदीप कटारा पिता दौलत राम कटारा निवासी भरतपुर, राजस्थान की गतिविधि संदिग्ध दिखाई दी. इसके बाद उस पर लगातार नजर रखी गई. इस दौरान कैमरे में प्रदीप कटारा की चोरी कैद हो गई. वह सोने के आठ मंगलसूत्र अपने कपड़ों में छिपता हुआ कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद पुलिस ने प्रदीप के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि घटना के बाद से ही प्रदीप शोरूम पर नहीं पहुंचा. उसे इस बात का अंदाजा लग गया था कि उसकी चोरी पकड़ी गई है. इसी के चलते वह फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved