इंदौर। होटल में जन्मदिन की पार्टी (Birthday party) मनाने के बाद जाम गेट (Jam Gate) पर उगता सूरज (rising sun) देखने निकले छात्रों (students) की कार (car 0 जाम गेट पहुंचने से पहले ही पलट गई। घटना में दो छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि तीन का इलाज जारी है। सभी की एमएलसी रिपोर्ट (MLC report) में डॉक्टर ने शराब पीने की बात लिखी है। इसके बाद पुलिस का कहना है कि छात्रों की गाड़ी रफ्तार में थी और शराब के नशे में चालक गाड़ी से नियंत्रण को बैठा और हादसा हो गया।
बडग़ोंदा पुलिस ने बताया कि सिंबायोसिस कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा समृद्धि, यग्नेश उपाध्याय, हर्षिता, विवान, रितेश और शानू एक कार में सवार होकर परसों रात पार्टी के बाद जाम गेट पहुंचने वाले थे। बताया जा रहा है कि जाम गेट से तीन किलोमीटर पहले कदवाली गांव में एक मोड़ पर कार का चालक कार को कंट्रोल नहीं कर पाया और कार पलटी खा गई। घटना में कार में सवार छात्र-छात्राएं दूर फिंकाए। ग्रामीणों ने मदद के लिए एंबुलेंस को बुलाया। सभी छात्र-छात्राओं को घटना में गंभीर चोटें आई थीं, जिनमें यग्नेश और समृद्धि की मौत हो गई।
दर्द के मारे सडक़ से दूर कराह रहे थे, पास में बैठी युवती मदद मांग रही थी
घटना के बाद कार सवार छात्र-छात्राएं सडक़ से दूर झाडिय़ों में जा फिंकाए। एक घायल युवती ने फोन लगाकर मदद मांगी, लेकिन वह भी हादसे के बाद इतनी लाचार हो गई थी कि हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी कि साथ वालों को खड़ा कर सके। साथ वाले युवक पड़े-पड़े कराह रहे थे। जब एंबुलेंस वाले और ग्रामीण पहुंचे, तब एक-एक कर सभी को उठाकर कार में बैठाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved