सप्ताह में दो दिन 20 अक्टूबर से चल सकती है ट्रेन
इन्दौर। इन्दौर से अब इन्दौर-जयपुर एक्सप्रेस भी चलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन 20 अक्टूबर से शुरू की जा सकती है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन से अब इन्दौर का जयपुर से संपर्क जुड़ जाएगा।
अभी तक इन्दौर का राजस्थान के किसी भी शहर से सीधा संपर्क नहीं है। इन्दौर-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस जरूर कोटा होते हुए दिल्ली जाती हैं, लेकिन जयपुर और जोधपुर जैसे शहरों की ओर रेलवे कनेक्टिविटी नहीं थी। रेलवे 20 अक्टूबर से इन्दौर से जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रुप में शुरू कर सकता है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलती है। माना जा रहा है कि त्योहार को देखते हुए इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन और स्पेशल किराए के रूप में चलाया जा सकता है। रेलवे ने अभी त्योहारों को देखते हुए देशभर में कई ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें यह ट्रेन भी शामिल हैं। इसके साथ ही पटना एक्सप्रेस भी 17 अक्टूबर से शुरू किए जाने की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved