– अभी सप्ताह में दो दिन शनिवार और सोमवार को चलती है ट्रेन
इन्दौर। इन्दौर से जयपुर के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली जयपुर एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड ने अब सप्ताह में चार दिन चलाने पर सहमति दे दी है। ट्रेन किस दिन चलेगी इस बारे में अभी फैसला नहीं हुआ है। टाइम टेबल कमेटी की बैठक में इसका निर्णय लिया जाना है।
रेलवे बोर्ड नई पॉलिसी के तहत लिंक एक्सप्रेस को बंद करने जा रहा है। रेलवे का इसके पीछे तर्क है कि दो ट्रेनों को लिंक करने में समय ज्यादा लगता है। यानी इन्दौर से जयपुर के बीच प्रतिदिन चलने वाली लिंक एक्सप्रेस अब बंद हो जाएगी, लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर है कि इन्दौर से जयपुर के लिए सप्ताह में दो दिन चलने वाली जयपुर एक्सप्रेस को अब दो दिन और बढ़ा दिया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन इन्दौर से चलेगी। यह ट्रेन इन्दौर से जयपुर के बीच एकमात्र सीधी और कम दूरी की ट्रेन है, जो शनिवार और रविवार की रात 10.25 बजे रवाना होकर सुबह 8.20 बजे जयपुर पहुंचती है। बाकी दूसरी ट्रेनें 10 घंटे से ज्यादा का समय जयपुर पहुंचने में लगाती हैं। रेल विशेषज्ञ नागेश नामजोशी ने बताया कि इस ट्रेन को सप्ताह में सात दिन के लिए मांगा गया था, लेकिन बोर्ड ने इसे 2 दिन और बढ़ाने पर सहमति दी है। इसके लिए अब जब भी टाइम टेबल कमेटी की बैठक होगी, उसमें ट्रेन के दिन और समय के बारे में विचार किया जाएगा। संभवत: समय यही रह सकता है, लेकिन दिन में बदलाव किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved