• img-fluid

    Indore IT Raid :- 500 करोड़ तक के कालेधन का खुलासा होने का अनुमान, दो दिन चलेगी जांच

  • October 17, 2022

    आयकर छापों से इंदौर के रियल एस्टेट कारोबार में मची घबराहट, बायपास, सुपर कॉरिडोर, कनाडिय़ा से लेकर अन्य जगह किए प्रोजेक्टों के दस्तावेज और डायरियां भी जब्त

    इन्दौर। दिवाली के पहले आयकर विभाग (Income Tax DEpartment) ने शहर के रियल एस्टेट कारोबारियों (real estate dealers) के ठिकानों पर जो छापामार कार्रवाई की, उससे सभी में घबराहट है। अनुमान है कि 400 से 500 करोड़ (400 to 500 crores) तक के कालेधन का खुलासा इस छापामार कार्रवाई में होगा। विभाग को बड़ी संख्या में जमीनों की खरीद-फरोख्त, किसानों से किए गए अनुबंध और डायरियों पर बेचे माल की जानकारी विभाग के हाथ लगी है। सूत्रों का कहना है कि अभी दो दिन और अधिकांश स्थानों पर चल रही जांच जारी रहेगी।

    आयकर विभाग द्वारा भूपेश उर्फ टीनू संघवी के अलावा लाभम और शुभम ग्रुप के पप्पू मंत्री, सुमित मंत्री सहित पाटर्नरों राजेंद्र बिसानी व अन्य के लगभग 30 ठिकानों पर यह जांच पड़ताल की जा रही है। दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि लगभग 500 करोड़ रुपये तक के कालेधन का खुलासा इन छापों के दौरान होने की संभावना है।  छापों में रजिस्ट्रियों, अनुबंधों के अलावा अन्य ढेरों दस्तावेज, मोबाइल, कम्प्यूटर, रिकार्ड के अलावा डायरियां और अन्य लेन-देन के कागजात भी मिले हैं। लगभग 20 बैंक लॉकरो को भी सील कर दिया गया है। एचडी वायर और देव बेकरी के संचालक भी इन छापों की चपेट में आए हैं। सूत्रों का कहना है कि अधिकांश ठिकानों पर अभी दो दिन और जांच पड़ताल चलती रहेगी और जो दस्तावेज या बेनामी लेन-देन सामने आ रहे हैं, उनसे जुड़े प्रापर्टी ब्रोकरों, निवेशकों से लेकर अन्य से भी पूछताछ की जाएगी।


    पटाखा कारोबारियों को भी जमा करना पड़े 5 करोड़ से ज्यादा

    इस बार इंदौर सहित प्रदेश के 60 से अधिक बड़े पटाखा कारोबारियों पर वाणिज्यिक कर विभाग ने छापामारी की थी, जिसमें इन्दौर के भी एक दर्जन पटाखा कारोबारी चपेट में आए थे।  इनमें से संजय राखी एंड पटाखा हाउस, श्री लक्ष्मी फायर वक्र्स सतनाम, श्री सुंदरम, खेमा फायर वक्र्स, विजय ट्रेडर्स व अन्य शामिल रहे। 160 अन्य ठिकानों पर वाणिज्यिक कर विभाग ने इन्दौर सहित 22 जिलों में यह ठापे डाले हैं। अभी शुरुआती जांच के बाद 5 करोड़ से अधिक की कर राशि भी इन पटाखों कारोबारियों से जमा करवाई।

    जालसाजी कर प्लाट हड़पा…दो लोगों की शिकायत पर कार्रवाई

    इंदौर। जालसाजी से प्लाट हड़पने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि दो लोगों के प्लाट हड़पे गए।  द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि राम निवासी किरार निवासी गणेश नगर बर्फानी धाम  और श्यामलाल मिश्रा कि शिकायत पर चित्रकूट नगर निवासी श्रदानंद, वीर सावरकर रेती मंडी निवासी केदारनाथ, सतीश कुमार देशमुख और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दोनों शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाए थे कि चित्रकूट नगर में उन्होंने अलग-अलग प्लाट खरीदे थे, जिन पर आरोपियों ने कब्जा कर फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिए।

    Share:

    बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम-कार समेत अन्य लोन किए सस्ते, नई दरें लागू

    Mon Oct 17 , 2022
    नई दिल्ली । त्योहारी सीजन में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने होम लोन पर ब्याज दर में 0.30 फीसदी की कटौती की है। बीओएम (BOM) ने त्योहारी छूट के तहत अपने आवासीय लोन (housing loan) पर ब्याज दर 8.30 से घटाकर आठ फीसदी कर दिया है। नई दरें सोमवार, 17 अक्टूबर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved