पिछली बार से यह साल शानदार रहा आईटी सेक्टर का
इंदौर। पिछले वित्तीय वर्ष 2022 की तुलना में यह साल 2023 आईटी सेक्टर के लिए शानदार रहा । इंदौर की सरजमीं से विदेशों में कारोबार कर रही आईटी कंपनियों ने सात समंदर पार अंतरराष्ट्रीय बाजार में धूम मचा रखी है। कुल मिलाकर इंदौर की आईटी कंपनियों के लिए यह साल बल्ले-बल्ले वाला साबित हुआ है।
पिछले साल 2021-22 की अपेक्षा इस साल 2022-2023 में इंदौर की आईटी कंपनियों ने यूरोप, यूएई, गल्फ कंट्री, यूएसए संबंधित विदेशों में लगभग 1164 करोड़ रुपए ज्यादा बिजनेस किया। पिछले साल आईटी कंपनी ने विदेशों में 1761.19 करोड़ रुपए का बिजनेस किया तो इस साल लगभग 3 हजार करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट किया।
टीसीएस सबसे अव्वल
पिछले वित्तीय वर्ष में टीसीएस कंपनी को विदेशों से 867.35 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले थे, मगर इस साल, यानी 2022-23 में 1509.80 करोड़ रुपए का बिजनेस मिला, जो कि पिछले साल से 742 करोड़ रुपए ज्यादा है। इस तरह टीसीएस कंपनी ने विदेशी बाजार में सबसे ज्यादा कारोबार किया है।
इंफोसिस दूसरे नम्बर पर
टीसीएस कंपनी ने जहां 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा का अंतरराष्ट्रीय कारोबार किया है तो वहीं इंफोसिस इस साल 444.80 करोड़ रुपए का कारोबार करके दूसरे पायदान पर है। इस साल पिछली बार से लगभग 303 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए हैं।
क्रिस्टल आईटी पार्क
इस साल क्रिस्टल आईटी पार्क की आईटी कंपनियों ने संयुक्त रूप से 640.23 करोड़ रुपए का ज्यादा विदेशी कारोबार किया है, जो कि पिछले साल से सिर्फ 43 करोड़ रुपए ज्यादा है, जबकि इम्पिटस इंफोटेक कंपनी ने इस साल 171 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए है ं। पिछले साल इस आईटी कंपनी ने 159 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट बिजनेस किया था, मगर इस साल 20-23 में विदेशों में 330 करोड़ का बिजनेस कर तीसरे पायदान पर है।
आईटी कंपनी साल 22-23 साल 21 -22
आईटी पार्क 640.23 597.12
इम्पिटस इंफोटेक 330.77 159.00
इंफोसिस 440.80 137.2
टीसीएस 1509 .80 867.35
कुल योग 2925.60 1761.19
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved