img-fluid

इंदौर बहुत स्पेशल है मेरे लिए : सोनू सूद

April 20, 2023

  • रोडीज सीजन 19 के ऑडिशन में सोनू शामिल हुए टीम के साथ

इंदौर। मेरे लिए इंदौर बहुत स्पेशल है। यहीं से स्कूटर चलाना सीखा था मैंने। यहां 56 दुकान और सराफा भी अछूता नहीं है। रोडीज सीजन 19 के ऑडिशन लेने के लिए इंदौर आए अभिनेता सोनू सूद ने इंदौर से जुड़ाव को लेकर ये बात कही। उनके साथ गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती भी साथ थे।

सोनू सूद ने मीडिया से इस दौरान बात करते हुए कहा कि आने वाले समय का कुछ अभी नहीं कह सकता, लेकिन फिलहाल तो मेरा राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं है। मैं इंडस्ट्री में रहकर भी अच्छे काम कर रहा हूं और करता रहूंगा। इसके लिए किसी और प्लेटफॉर्म की फिलहाल तो जरूरत नहीं है। ऑडिशन के लिए आए तीन अन्य कलाकारों ने भी मीडिया से चर्चा की और रोडीज की इस साल की थीम के बारे में बताया।


कड़ी धूप में घंटों खड़े रहे ऑडिशन देने आए युवा : एमटीवी के शो रोडीज के सीजन 19 का ऑडिशन देने के लिए युवा ऐसी कड़ी धूप में भी घंटों डटे रहे। इस साल रोडीज 4 शहरों में ऑडिशन लेने के लिए पहुंच रही है। इंदौर तीसरी सिटी है, जहां गुरुवार को बायपास के एक स्कूल में ऑडिशन लिए गए।

Share:

लड़कियां OYO रूम में हनुमान की आरती करने नहीं जातीं, हरियाणा महिला आयोग अध्यक्ष का विवादित बयान

Thu Apr 20 , 2023
हरियाणा: हरियाणा में महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया के एक बयान से राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है. साइबर क्राइम और महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए यहां तक कह दिया कि OYO रूम में लड़कियां हनुमान की आरती करने नहीं जाती हैं. उन्होंने लड़कियों से ऐसी जगहों पर जाते समय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved