• img-fluid

    तीसरी आंख से नजर रखने में दुनिया में दूसरे नंबर पर इंदौर

  • December 18, 2022

    सिंगापुर की निजी सर्वे कंपनी ने जारी की सूची, तीन मापदंड पर किया था सर्वे
    इंदौर। स्वच्छता में देश में नंबर वन शहर (number one city) ने विश्व में कैमरा (camera) घनत्व के मामले में भी उपलब्धि हासिल की है। अब दुनिया में नंबर दो शहर है। हमारे यहां 1000 लोगों पर सीसीटीवी कैमरो (cctv cameras) की डेनसिटी 62 है।


    कुछ दिन पहले सिंगापुर (singapore) की वल्र्ड इंडेक्स कंपनी (world index company) ने इंटरनेट पर सर्वे के आंकडे अपलोड किए हंै, जिसमें दुनिया में तीसरी आखं से नजर रखने वाले शहरों पर सर्वे किया गया है। कंपनी ने सर्वे तीन मापदंडो पर किया है। पहला शहर में कितने सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, कुल कैमरों में कितने सरकारी और कितने निजी हैं और शहर में कितने कैमरे बिकते हैं। इस आधार पर नंबर वन पर बीजिंग है। यहां एक हजार लोगों पर सीसीटीवी कैमरों की डेनसिटी 372 है, जबकि दूसरे नंबर पर इंदौर है। यहां 1000 लोगों पर सीसीटीवी की डेनसिटी 62 है। तीसरे नंबर पर हैराबाद, चौथे पर दिल्ली, पांचवे पर चेन्नई है, जो कि महानगर है। इंदौर पुलिस शहर में लंम्बे समय से कैमरों का जाल बिछाने में लगी है। जहां पुलिस ने सरकारी स्तर पर ट्रैफिक के लिए 389 और शहर की निगरानी के लिए 608 कैमरे लगा रखे हैं, जिसका नियंत्रण कंट्रोल रूम के माध्यम से होता है। इसके चलते जहां पुलिस ई चालान बनाती है, वहीं कई अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए है। इसके अलावा पुलिस ने शहर में एक कैमरा शहर के नाम अभियान चलाया था, जिसके तहत लोगों के निजी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा था, जबकि शहर के बाजारों, कॉलोनियों में रहवासियों के सहयोग से लगातार कैमरे लगाने का काम किया जा रहा है। बताते हैं कि इस मुहिम के तहत 1500 से अधिक कैमरे पुलिस से जोड़ों गए हैं। यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

    Share:

    थायराइड से बचने के लिए बरतें ये सावधानी, डाइट में ये चीजें जरूर करें शामिल

    Sun Dec 18 , 2022
    नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस (corona virus) का असर भले ही काफी कम हो गया हो पर इसका दंश अभी भी पोस्ट कोविड मरीजों (post covid patients) को बेहाल कर रहा है। 15 महीने के बाद भी ऐसे लोगों में थायराइड (Thyroid) का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा। जानकारी के लिए बता दें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved