इंदौर। मुख्यमंत्री (Chief Minister) की महती योजना सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में इंदौर (Indore) जिला निपटारा करने में 31वें पायदान (31st rank) पर है। 25 विभागों की लगभग 23142 शिकायतें पेन्डिंग होने के कारण ग्रेडिंग में सुधार नहीं हो पा रहा है। नगर निगम व पुलिस प्रशासन की ही लगभग 10 हजार से अधिक शिकायतें हैं।
लाड़ली बहनों की शिकायतें ज्यादा
महिला एवं बालविकास विभाग के अंतर्गत संचालित हो रही योजना लाड़ली बहना की भी शिकायते सबसे ज्यादा है। यहां पेन्डिंग 1820 शिकायतों में सबसे ज्यादा लाडली बहनों को खातों में राशि हस्तांतरित नहीं होने के आवेदन हैं। 900 से अधिक महिलाओं ने अपने पुराने बंद किए गए लाड़ली बहना के खातों को फिर से चालू कराने के आवेदन दिए हैं। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 1291 शिकायतें पेन्डिंग पड़ी है, वहीं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग 389 का निराकरण नहीं कर पा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved