इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Centre, Indore) में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस (Non-Resident Indian Day) सम्मेलन का शुभारंभ किया. सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली कार्यक्रम में क्रमश: विशिष्ट और मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों और प्रवासी भारतीयों का इंदौर आने के लिए आभार जताया और उनका स्वागत किया.
मध्य प्रदेश के गर्वनर मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. यह कार्यक्रम 8 जनवरी को शुरू हुआ था, जो 10 जनवरी तक चलेगा, जिसमें करीब 70 देशों के 3500 से अधिक सदस्य शामिल हो रहे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल इस कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होंगी. इस दौरान वह विदेशों में अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने और अपनी अलग पहचान बनाने वाले प्रवासी भारतीयों को सम्मानित भी करेंगी.
भारत में न केवल एक ज्ञान केंद्र बनने की क्षमता है, बल्कि यह हुनरमंदों की राजधानी भी है- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत को आशा और जिज्ञासा की दृष्टि से देखा जा रहा है. वैश्विक मंच पर भारत की आवाज सुनी जा रही है. भारत इस साल के जी20 का मेजबान भी है. हम इसे केवल एक कूटनीतिक घटना नहीं बनाना चाहते, बल्कि लोगों की भागीदारी का कार्यक्रम बनाना चाहते हैं. भारत में न केवल एक ज्ञान केंद्र बनने की क्षमता है बल्कि हुनरमंदों की राजधानी भी है. हमारे युवाओं में काम के प्रति कौशल, मूल्य और ईमानदारी और दृढ़ संकल्प है. हमारी हुनरमंदों की पूंजी दुनिया का ग्रोथ इंजन बन सकती है.
‘स्वदेशो भुवनत्रयम्’ अर्थात हमारे लिए पूरा संसार ही हमारा स्वदेश है- PM मोदी
पीएम मोदी ने 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में कहा- हमने कुछ महीने पहले भारत की आजादी के 75 साल मनाए थे! हमारे स्वतंत्रता संग्राम को प्रदर्शित करने वाली डिजिटल प्रदर्शनी यहां आयोजित की गई है और यह गौरवशाली युग को फिर से आप सबके सामने लाती है. ‘स्वदेशो भुवनत्रयम्’ अर्थात हमारे लिए पूरा संसार ही हमारा स्वदेश है, मनुष्य मात्र ही हमारा बंधु-बांधव है. इसी वैचारिक बुनियाद पर हमारे पूर्वजों ने भारत के सांस्कृतिक विस्तार को आकार दिया था.
इंदौर का पोहा, कचोरी, समोसे, शिकंजी…जिसने भी चखा, उसके मुंह का पानी नहीं रुका- PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोग कहते हैं इंदौर एक शहर है, मैं कहता हूं इंदौर एक ‘दौर’ है. यह वह दौर है जो समय से आगे चलता है, फिर भी विरासत को समेटे रहता है. यहां काफी कुछ है, जो आपकी इस यात्रा को अविस्मरणीय बनाएगा. पास ही में महाकाल के महालोक का दिव्य और भव्य विस्तार हुआ है. आशा करता हूं कि आप सब वहां जाकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद भी लेंगे. अद्भुत अनुभव का हिस्सा भी बनेंगे. वैसे हम सभी जिस शहर में है, वह अपने अद्भुत खानपान के लिए मशहूर है. इंदौर ने स्वच्छता के क्षेत्र में अलग पहचान साबित की है. खाने-पीने के लिए अपन का इंदौर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लाजवाब है. यहां पोहे का पैशन, कचोरी, समोसे, शिकंजी… जिसने भी इसे चखा, उसके मुंह का पानी नहीं रुका, जिसने इसे चखा, उसने कहीं और मुड़कर नहीं देखा. इंदौर में 56 दुकान, सराफा प्रसिद्ध है ही. इंदौर स्वच्छता के साथ-साथ स्वाद की राजधानी भी है. मुझे यकीन है कि आप यहां के अनुभव नहीं भूलेंगे, औरों को भी यहां आने को कहेंगे.
अपनों से आमने-सामने की मुलाकात और आमने-सामने की बात का अलग ही आनंद होता है- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 130 करोड़ देशवासियों की ओर से इंदौर में जुटे सभी प्रवासी भारतीयों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि 4 वर्षों के बाद प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन इतने भव्य स्वरूप में हो रहा है. अपनों से आमने-सामने की मुलाकात और आमने-सामने की बात का अलग ही आनंद होता है.
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के बिन्दु:
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved