img-fluid

इंदौर पांचवीं बार नंबर-1 की दौड़ में, भोपाल आ सकता है टॉप-5 में

November 20, 2021

  • स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के परिणाम आज
  • मप्र को 35 सम्मान मिलने की उम्मीद

भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 (Swachh Survekshan-2021) के परिणाम शनिवार को आएंगे। इंदौर एक बार फिर नंबर-1 बन सकता है। ऐसा हुआ तो यह लगातार पांचवां साल होगा। पिछले साल इंदौर स्वच्छता का चौका जड़ चुका है। वहीं, भोपाल देश के सबसे स्वच्छ साफ शहरों में टॉप-5 में आ सकता है। मप्र को विभिन्न कैटेगिरी में कुल 35 सम्मान मिलने की उम्मीद है।दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति डॉ. रामनाथ कोविंद (President Dr. Ram Nath Kovind) की मौजूदगी में विजेता शहरों और प्रदेशों को सम्मानित किया जाएगा। देश के सबसे साफ शहरों की श्रेणी में इंदौर ही प्रबल दावेदारी मानी जा रही है। पिछले 4 साल से इंदौर नंबर-1 पर बना हुआ है। 2017 से अब तक इंदौर नंबर-1 पॉजिशन पर है।


भोपाल समेत 6 शहरों का दावा: स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों की श्रेणी में इंदौर-भोपाल समेत उज्जैन, देवास, होशंगाबाद और बड़वाहा को नामांकित किया गया है। भोपाल ने सफाई मित्र, स्टार रेटिंग और स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए दावा किया है। पिछले साल भोपाल देश के सबसे साफ शहरों में सातवें नंबर पर था। इस बार सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में इंदौर, भोपाल और देवास ने राष्ट्रीय पुस्कारों की श्रेणी में अपना स्थान बनाया है। इसमें इन्हें कौन सी पॉजिशन मिलेगी, यह घोषणा के दौरान पता चलेगा। स्टार रेटिंग में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, देवास, होशंगाबाद, ग्वालियर, सिंगरौली, मूंदी, बुरहानपुर, राजगढ़ और धार समेत 25 शहरों ने दावा किया है। मध्यप्रदेश को उत्कृष्ट श्रेणी में प्रदर्शन के लिए नामांकित किया गया है।

पिछले सर्वेक्षण में 27 सम्मान
स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में प्रदेश को कुल 27 सम्मान मिले थे। इसमें 18 शहर स्टार रेटिंग और 9 शहर स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए थे। इस बार 35 से ज्यादा अवार्ड मिलने की उम्मीद है।

भोपाल से अफसर पहुंचे दिल्ली
भोपाल नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी, अपर आयुक्त एमपी सिंह, अधीक्षण यंत्री राजेश कुमार सक्सेना, सहायक यंत्री सौरभ सूद व शालिनी सिंह व स्वास्थ्य अधिकारी राजीव सक्सेना सहित कुछ सफाई मित्रों की टीम दिल्ली रवाना हो रही है। सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट करवा लिया गया है। इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें दिल्ली रवाना कर दिया गया है। नगर निगम भोपाल की भी स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की तीन श्रेणियों में स्टार रेटिंग गार्बेज फ्री सिटी, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नामित किया गया है।

 

Share:

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ से पाकिस्‍तान को दिक्‍कत, राष्‍ट्रपति ने जताई आपत्ति

Sat Nov 20 , 2021
नई दिल्‍ली। अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्‍म सूर्यवंशी बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। कमाई के मामले में यह 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस फिल्‍म में एक मुस्लिम शख्‍स (muslim man) को विलेन के तौर पर पेश किया गया है। 5 नवंबर को रिलीज हुई अक्षय कुमार की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved