img-fluid

इंदौर ही हालत नाजुक, 25 फीसदी से अधिक संक्रमण की दर

March 19, 2021

 


500 से ज्यादा मिलने लगे रोजाना मरीज, निजी लैब में सैम्पलों के लिए लगी भीड़, अस्पतालों में बिस्तरों का भी पडऩे लगा टोटा
इन्दौर। निजी टेस्टिंग लैब (Private Testing Lab) और अस्पतालों (Hospitals) में बढऩे वाली भीड़ के साथ कोरोना संक्रमण  (Corona Infection) एकाएक तेजी से शहर में बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक 500 से ज्यादा मरीज बीते 3 दिनों से मिल रहे हैं। जनता में भय ना हो इसलिए शासन-प्रशासन सावधानी बरत रहा है। बीते एक साल में इतनी संक्रमण दर तेजी से नहीं बढ़ी जो बीते 3-4 दिनों में नजर आई है। लगभग 20 से 25 फीसदी तक संक्रमण दर पहुंच गई है, जिसके चलते इंदौर को पर्याप्त सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रमुख अस्पतालों में भी बिस्तरों का टोटा पडऩे लगा है। फिलहाल प्रशासन ने शनिवार-रविवार के लॉकडाउन की अटकलों का भी खंडन किया है, लेकिन मास्क सहित कोविड प्रोटोकॉल (Kovid Protocol) के पालन में अधिक से अधिक सख्ती अवश्य शुरू कर दी गई है।


पिछले साल मार्च के महीने से ही देश में कोरोना की आमद हुई थी और फिर 24 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लगा। अप्रैल-मई के बाद बीते वर्ष नवम्बर के महीने में भी संक्रमण अधिक बढ़ा और अब फिर वैसी ही स्थिति निर्मित होने लगी है। देर रात जारी होने वाले मेडिकल बुलेटिन में हालांकि कल 309 कोरोना संक्रमित बताए गए, मगर निजी लैब, अस्पतालों और अन्य सूत्रों का कहना है कि 500 से ज्यादा मरीज निकल रहे हैं। दरअसल अभी कोरोना की टेस्टिंग घट गई थी। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 3 हजार 305 सैम्पलों की जांच में 309 मरीज मिले हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक 500 से ज्यादा मरीज बीते 3-4 दिनों से मिल रहे हैं। निजी टेस्टिंग लैबों में सैम्पलिंग के लिए भीड़ लगी है, तो प्रमुख अस्पतालों में बैड का टोटा भी पडऩे लगा है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कल वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से बढ़ते संक्रमण को लेकर समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सघन वैक्सीनेशन, समुचित उपचार से लेकर जनता से अनुरोध किया गया कि पर्याप्त सावधानी-सतर्कता बरतें। अभी भी शहर की जनता लापरवाही से बाज नहीं आ रही। बाजारों से लेकर अन्य आयोजनों में लोग बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं।


151 में जेल भेजने की कार्रवाई भी होगी
पुलिस-प्रशासन ( Police-Administration) ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से करवाने का निर्णय लिया है, जिसके चलते 10 बजे से लगने वाले कफ्र्यू में भी बाजार बंद करवाए जा रहे हैं और कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) का कहना है कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मास्क ना लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर जेल तक भेजा जाएगा।


5 लाख वैक्सीन रोजाना लगाने का लक्ष्य भी
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। रोजाना 5 लाख वैक्सीन इंदौर सहित प्रदेशभर में लगाने का लक्ष्य रखा गया है, वहीं वेस्टेज को भी रोकना है। मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस ने भी सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि कोविड संक्रमण रोकने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज करवाई जाए। वहीं इंदौर में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रोजाना 6 हजार तक सेम्पल लेने का दावा भी किया गया, जिसमें रैपिड टेस्टिंग के अलावा आरटीपीसीआर टेस्टिंग भी करवाए जाएंगे। हालांकि निजी लैब में तो अभी 2 हजार से अधिक सेम्पलों की जांच हो भी रही है।

Share:

Petrol-Diesel की कीमतों में आज भी नहीं हुआ कोई बदलाव

Fri Mar 19 , 2021
नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत ( (Petrol Diesel Price Today)) में शुक्रवार को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। लगातार 20वें दिन इन दोनों ईंधनों के दाम में तेल विपणन कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 91.17 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved