• img-fluid

    इंदौर को मिल रहे सिर्फ गरजने वाले बादल, कब बरसेंगे पता नहीं

  • July 23, 2024

    • बारिश की कमी से परेशान इंदौर, बादल रोज छा रहे लेकिन नहीं हो रही अच्छी बारिश

    इंदौर। इंदौर के आसमान पर रोज काले बादल छा रहे हैं। देखकर लगता है कि जबरदस्त बारिश होगी। मौसम विभाग भी ऐसी ही चेतावनी भी जारी करता है, लेकिन रोज सिर्फ कुछ बूंदें बरस कर ही रह जाती हैं। लगता है इंदौर को सिर्फ गजरने वाले बादल मिल रहे हैं, जो बरसते नहीं हैं। ये कब बरसेंगे इसका भी कोई पता नहीं है।

    कल भी सुबह से बादल छाए रहे और हल्की फुहारें आती रही। जिनसे सावन की शुरुआत का अहसास भी हुआ। उम्मीद जताई गई कि अच्छी बारिश होगी, लेकिन 24 घंटों में 1 मिलीमीटर बारिश तक नहीं हुई, जबकि 25.4 मिलीमीटर मिलकर 1 इंच बारिश होती है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कल सुबह से आज सुबह के बीच सिर्फ 0.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।


    कल दिन का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी रही और अधिकतम रफ्तार 23 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। भोपाल मौसम केंद्र ने आज भी इंदौर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद सुबह से रुक-रुककर कल की ही तरह कई बार फुहारों का दौर देखा जा सकता है।

    Share:

    होम्योपैथी डाक्टरों ने आधी रात को मंत्री विजयवर्गीय को ज्ञापन दिया

    Tue Jul 23 , 2024
    प्रशासन की गलत कार्रवाई से भडक़े चिकित्सकों की मांग… पहले डिग्री देख लें, गलत हो तो फिर कार्रवाई करें इंदौर। सरकार के निर्देश पर झोलाछाप व फर्जी डाक्टरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के दौरान प्रशासन डिग्री होल्डर इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। इससे इंदौर सहित प्रदेश के सभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved