• img-fluid

    तिरंगामय हुआ इंदौर, कल विजयवर्गीय लेंगे परेड की सलामी और करेंगे ध्वजारोहण

  • August 14, 2024

    • 14 दल रहेंगे परेड में शामिल, अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित, 40 हजार से ज्यादा नागरिकों ने भी लिया संकल्प

    इंदौर। हर घर तिरंगा अभियान जोर-शोर से इंदौर जिले में चलाया जा रहा है। रोजाना रैलियों सहित शपथ दिलाई जा रही है। 40 हजार से अधिक नागरिकों ने शपथ ली। इसके साथ ही स्वच्छता को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है। मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह कल महेशगार्ड लाइन स्थित आरएपीटीसी ग्राउंड पर आयोजित होगा। काबिना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय परेड की सलामी लेंगे और ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी और विभिन्न संस्थाओं के लोगों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कल सफल पूर्वाभ्यास भी हुआ और आज स्वच्छ तिरंगा यात्रा निगम द्वारा भी आयोजित की गई है।


    जिलों के प्रभारी मंत्रियों की घोषणा भी हो चुकी है और इंदौर के प्रभारी मंत्री खुद मुख्यमंत्री ही हैं, लेकिन 15 अगस्त में झंडावंदन की जिम्मेदारी उन्होंने श्री विजयवर्गीय को सौंपी है और मुख्यमंत्री भोपाल में झंडावंदन करेंगे। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में कल स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा। कलेक्टर ने पूर्वाभ्यास में शामिल होकर तैयारियों का जायजा भी लिया और बेहतर आयोजन के लिए अधिनस्थों को जिम्मेदारी भी सौंपी। इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के 14 दल परेड में हिस्सा ले रहे हैं।

    इनमें सीमा सुरक्षाबल, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी, 15वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल(पुरूष), जिला पुलिस बल (महिला), नगर सेना, यातायात पुलिस, एनसीसी (महिला), स्काउट, गाईड, आरआई ग्रुप, सृजन दल, शौर्या दल प्रमुख रूप से रहेंगे। परेड का नेतृत्व आईपीएस श्री कृष्ण लालचंदानी करेंगे। उनका अनुकरण टूआईसी सूबेदार काजिम रिजवी करेंगे। समारोह में प्रथम वाहिनी का बैंड भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। कार्यक्रम के दौरान शासकीय सीएम राईज स्कूल अहिल्या आश्रम क्रमांक- एक, श्री जी इंटरनेशनल तथा गरिमा विद्या मंदिर के विद्यार्थी देश भक्ति तथा लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ देंगे। समारोह में वर्ष भर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

    Share:

    इन्दौर में विभाजन की त्रासदी बताएंगे 24 चित्र, भाजपा कार्यालय में प्रदर्शनी

    Wed Aug 14 , 2024
    पहली बार भाजपा बताएगी विभाजन के समय कैसी-कैसी परेशानियां झेली थीं भारत के लोगों ने इंदौर। 200 साल अंग्रेजों की गुलामी के बाद भारत आज आधी रात को आजाद हुआ था, लेकिन उस समय जो त्रासदी लोगों ने भोगी, उसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है। इसी को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved