img-fluid

20 नवम्बर को 5वीं बार स्वच्छता में इन्दौर नम्बर वन बनने की पूरी उम्मीद

November 12, 2021

इंदौर निगम को मिला दिल्ली आने का न्यौता, राष्ट्रपति देंगे अवॉर्ड
इंदौर।  20 नवम्बर को नई दिल्ली (New Delhi) में केन्द्र सरकार (Central Government) द्वारा पांचवें स्वच्छता सर्वेक्षण (Fifth Sanitation Survey) के परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिसमें इंदौर (Indore)  के नम्बर वन (Number One) रहने की पूरी उम्मीद है। निगम को दिल्ली आने का न्यौता भी मिला है। राष्ट्रपति भवन में यह समारोह होगा। वहीं छठवें स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी भी निगम ने शुरू कर दी है। इस संबंध में संभागायुक्त (Divisional Commissioner) व निगम प्रशासक व आयुक्त ने कल भी समीक्षा की, जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में निगम के शामिल होने की जानकारी भी दी गई। उल्लेखनीय है कि निगम लगातार चार बार स्वच्छता में नम्बर वन आ चुका है।


इस बार कोरोना (Corona) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते इस बार कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के चलते जहां सर्वे में विलंब हुआ, वहीं उसके परिणाम भी घोषित नहीं किए जा सके। वरना मार्च-अप्रैल तक परिणाम आ जाते हैं, मगर उस दौरान तो इंदौर सहित पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave) से पीडि़त था। अब 20 नवम्बर को केन्द्र सरकार स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के परिणाम घोषित करेगी, जिसके लिए इंदौर नगर निगम (Municipal Corporation)  को भी दिल्ली (Delhi) आने का न्यौता दिया गया है। राष्ट्रपति भवन में यह आयोजन होगा और राष्ट्रपति द्वारा यह अवार्ड दिए जाएंगे। शहर की जनता के साथ निगम को भी पूरी उम्मीद है कि पांचवीं बार भी इंदौर (Indore)  ही नम्बर वन रहेगा। वहीं 2022 के सर्वेक्षण की भी तैयारी निगम ने शुरू कर दी है। इंदौर नगर निगम (Municipal Corporation) स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में भी शामिल होगा। इसके लिये प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गयी है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा (Divisional Commissioner Dr. Pawan Kumar Sharma) ने एआईसीटीएसएल के सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में इन तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल (Municipal Commissioner Ms. Pratibha Pal)  तथा अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी (Additional Commissioner Sandeep Soni ) सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में डॉ. शर्मा ने निर्देश दिये कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये अभी से पुख्ता तैयारियां शुरू कर दी जाये। मापदण्डों के अनुसार पूरी तैयारी रखे। बेहतर प्लान तैयार कर उसे अमली रूप भी दिया जाए।

Share:

नए मार्केट में मिलेंगी 124 दुकानें, शिवाजी मार्केट शिफ्ट होगा

Fri Nov 12 , 2021
दुकानदारों की बैठक बुलाकर जल्द ही खोले जाएंगे ड्रा आवंटन की प्रक्रिया के लिए मार्केट विभाग को स्मार्ट सिटी अफसरों की हरी झंडी इंदौर।  कई वर्षों से शिवाजी मार्केट (Shivaji market) में संचालित होने वाली दुकानों को अब पुरानी सब्जी मंडी (old vegetable market) क्षेत्र में बनाए गए नए मार्केट (market) में जगह दी जाएगी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved