इंदौर। शहर में हवाला का कारोबार यूं तो काफी पुराना है, लेकिन अब यह अवैध कारोबार शहर में आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में फैल चुका है। कल जहां दिल्ली पुलिस एक हवाला व्यापारी को पकड़ ले गई, वहीं कुछ दिन पहले एसटीएफ ने जिन सटोरियों को पकड़ा था, उन्होंने भी हवाला के माध्यम से कलम देने की बात कही थी और कुछ सटोरियों के नाम कबूले थे। इंदौर में हवाला के चक्कर में दो हत्याएं तक हो चुकी हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम तुकोगंज क्षेत्र से हवाला व्यापारी तनिष्क को पकडक़र ले गई। बताया जा रहा है कि दो करोड़ के सट्टे की रकम के चलते उसको पकड़ा गया, जबकि एक माह पहले एसटीएफ ने पांच सटोरियों को पकड़ा था, जो वल्र्ड कप क्रिकेट के मैच का सट्टा खा रहे थे। उन लोगों ने भी पुलिस को बताया था कि वे हवाला के जरिए कलम बांटते हैं। कुछ हवाला कारोबारियों के नाम भी पुलिस को बताए थे। यह बताता है कि शहर में हवाला का कारोबार तेजी से फैल रहा है और शहर से पूरे देश में हवाला हो रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पहले शहर में जेलरोड और जूनी इंदौर क्षेत्र हवाला व्यापारियों के अड्डे थे।
दोनों ही स्थानों पर लूट के लिए दो व्यापारियों की हत्या हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने हवाला कारोबारियों को खदेड़ दिया था, लेकिन अब यह कारोबार आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में फैल गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार महारानी रोड, तुकोगंज, जावरा कंपाउंड, विजयनगर, पलासिया और नवलखा क्षेत्र में कई हवाला व्यापारी सक्रिय हैं। विजयनगर और पलासिया पुलिस लॉकडाउन में भी हवाला व्यापारियों को पकड़ चुकी है, जबकि एसटीएफ ने जावरा कंपाउंड से हवाला कारोबारी को कुछ समय पहले पकड़ा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved