• img-fluid

    इंदौर: पुरुष धाम आश्रम में जांच कमेटी का खुलासा 6 नही 10 मौतें हुई, संचालक-प्रचार्य और अध्यक्ष को हटाया गया

  • July 22, 2024

    इंदौर। यह पुरुष धाम आश्रम में मासूम बच्चों की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां जो आंकड़े उजागर हुए उससे अधिक मौत हुई है, 6 मौत का हवाला देने वाला आश्रम और चार बच्चों की मौत छुपा गया है। उच्च स्तरीय जांच कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है, कि 28 तारीख से 2 जुलाई तक 6 मौत होना बताया गया था लेकिन वास्तविकता में चार और बच्चे काल कबलित हुए हैं। जिनकी बॉडी आश्रम ने परिवार जनों को सौंप दी थी और उनका अंतिम संस्कार परिवार द्वारा कर दिया गया।

    युगपुरुष धाम आश्रम मानसिक रूप से विकलांग दिव्यांग जनों की मौत का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है। 6 बच्चों की मौत के बाद कलेक्टर द्वारा बिठाई गई विशेष जांच कमेटी की रिपोर्ट में चार और बच्चों की मौत का मामला उजागर हुआ है। कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अध्यक्ष जानवी सचिन तुलसी साजिदा और प्राचार्य अनीता शर्मा को कलेक्टर ने हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।


    इस पूरे मामले में बीजेपी नेता गुलाब ठाकुर, जो बीजेपी महानगर कमेटी में लंबे समय से कोषाध्यक्ष पद पर है, उनके परिजन बुरी तरह उलझ गए हैं। आश्रम की अध्यक्ष जान्हवी पवन गुलाब ठाकुर है, जो गुलाब ठाकुर के बेटे पवन की पत्नी यानी उनकी बहू है। वहीं यह जान्हवी और कोई नहीं बल्कि आश्रम के मुख्य कर्ताधर्ता सचिव तुलसी धनराज शादीजा की बेटी है। यानी कि गुलाब ठाकुर और शादीजा समधी है। इस तरह बीजेपी नेता ठाकुर की बहूऔरसमधी दोनों इस मामले में फंस गए हैं।आश्रम की कमेटी में अध्यक्ष जान्हवी ठाकुर, उपाध्यक्ष गोविंद सोनेजा, सचिव शादीजा, सदस्य रामचंद कुकरेजा के साथ ही अन्य सदस्य विष्णु कटारिया, राधेस्यामन चौहान, जया नवलानी भी शामिल है।

    50 बच्चों के गायब होने की अफवाहों पर कलेक्टर का कहना है कि संस्था 17 सालों से कम कर रही है लेकिन इतने लंबे साल के रिकॉर्ड की जांच करना संभव नहीं है।यदि बाल आयोग या किसी उच्चस्तर पर मिला आदेश तो ही करेंगे जांचकी जायेगी। ज्ञात होगी उत्तरा मामले में कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग अधिकारी रामनिवास बुधौलिया को कारण बताओं नोटिस जारी किया है वही दो अन्य अधीनस्थ अधिकारियों को भी इसमें शामिल किया गया है।

    Share:

    RSS पर मोदी सरकार के फैसला का मायावती ने किया विरोध, कहा- वापस ले सरकार

    Mon Jul 22 , 2024
    लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ की गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों के भाग लेने पर लगा प्रतिबंध केंद्र सरकार ने हटा दिया है. इस फैसले पर बीएसपी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने नाराजगी जाहिर कर इसका विरोध किया है. उन्होंने इस फैसले को देशहित से परे और राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved