इंदौर। पिछले कई दिनों से शहर में संक्रमण की दर 1 प्रतिशत के नीचे पहुंच गई थी, लेकिन अब यह संक्रमण दर 2 प्रतिशत के ऊपर आने लगी है, जबकि कोरोना के सैम्पल भी कम लिए जा रहे हैं। इसको देखकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना को अभी हलके में नहीं लेना चाहिए और लगातार सावधानी बरतना चाहिए, जिस तरह बरतते आए हैं।
कल 1748 मरीजों के सैम्पल की जांच की गई, जिनमें आरटीपीसीआर सैम्पलों की संख्या 1138 थी। 667 सैम्पल एंटीजन टेस्ट के भी जांचे गए हैं। इनमें से 39 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि 5 मरीजों में फिर से कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके संक्रमण का आंकड़ा 2.31 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इसके पहले इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा 1 प्रतिशत से कम आ रहा था, लेकिन पिछले दिनों से इसमें वृद्धि होती जा रही है। राहत की बात है कि मरीजों की मौत का आंकड़ा 924 पर ही है और पिछले 20 दिनों में कोई मौत नहीं हुई है। दूसरी ओर पूरे इंदौर में जांच किए गए सैम्पलों की संख्या 8 लाख के ऊपर पहुंच गई है, जिनमें से अभी तक 57 हजार 809 मरीज पॉजिटिव निकले थे और उनमें से 56569 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। कल भी अस्पतालों से 24 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved