इंडेक्स में फैला संक्रमण 47 संक्रमित, दो हजार तक मिल रहे हैं हर 24 घंटे में नए मरीज
इंदौर। एक दिन मामूली राहत मेडिकल बुलेटिन (Medical bulletin) में बताई गई। हालांकि क्षेत्रवार जारी सूची में दो हजार से अधिक ही मरीज निकले और अभी 20 फीसदी तक संक्रमण (infection) दर कायम है। इंडेक्स मेडिकल कालेज (index medical college) में भी कोरोना विस्फोट हुआ और 47 पॉजिटिव मिले। जबकि 15 दिनों से कोरोना कफ्र्यू (corona curfew) की सख्ती भी लागू है। बावजूद इसके संक्रमण की रफ्तार पर अधिक अंकुश नजर नहीं आता दिख रहा है।
कुछ दिनों पहले तो संक्रमण (infection) दर 22-23 फीसदी तक पहुंच गई थी और अघोषित रूप से ढाई हजार तक रोजाना मिल रहे थे। हालांकि मेडिकल बुलेटिन (Medical bulletin) में यह संख्या डेढ़ से दो हजार के बीच ही लगातार बताई जाती रही। अभी परसों के मेडिकल बुलेटिन में भी 1700 से अधिक मरीज बताए गए, जबकि क्षेत्रवार सूची में 305 इलाकों में 2099 पॉजिटिव मरीज निकले, जिनमें सर्वाधिक इंडेक्स मेडिकल कालेज (index medical college) परिसर में 47 पाए गए। इसी तरह अन्य क्षेत्र विजय नगर, सुदामा नगर, तिलक नगर, नंदा नगर से लेकर सुखलिया, निपानिया, परदेशीपुरा, एरोड्रम सहित कुछ क्षेत्रों में 20 से अधिक मरीज 24 घंटे में मिल रहे हैं। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में भी फिर 1811 नए मरीज बताए गए, जो कि 9748 सैम्पलों की जांच में मिले। यानी 20 फीसदी के आसपास संक्रमण दर चल रही है। उपचाररत मरीजों की संख्या 12278 और मरने वालों का आंकड़ा 1139 बताया गया है। सुदामा नगर, विजय नगर, सुखलिया, नंदा नगर, और महालक्ष्मी नगर जैसे इलाके हैं, जो हाटस्पाट (hot spot) की सूची में अव्वल बने हुए हैं। हालांकि ऑक्सीजन, इंजेक्शन की सप्लाय में कुछ सुधार होने से रिकवरी दर में इजाफा होने लगा है और कुछ अस्पतालों में बेड भी ढूंढने पर मिलने लगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved