• img-fluid

    Indore: लेडी डॉन का बढ़ता दबदबा! बदले के लिए बच्चे को भी नहीं छोड़ा, जानिए मामला

  • December 23, 2021

    इंदौर। मिनी मुंबई (mini mumbai) कहा जाने वाला इंदौर शहर (Indore city) इन दिनों दो लेडी डॉन (lady don) और उनके बीच की गैंगवार के लिए चर्चा में बना हुआ है। इंदौर (Indore) की लेडी डॉन सोनिया (Don Sonia) ने एक अन्य सरगना सोनिया डॉन (gangster sonia don)  के नाबालिग बहन का अपहरण कर लिया। इस दौरान लेडी डॉन और उसे गुर्गों ने बच्ची को बेरहमी से पीटा और उसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोनिया ने काजल से बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया।


    लेडी डॉन सोनिया (Lady Don Sonia) और काजल, एक अन्य लेडी डॉन जोया के साथ मिलकर काम करती हैं। जोया बीते दिनों एक युवक की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। इसके बाद सोनिया और काजल में किसी बात को लेकर दुश्मनी हो गई है।जिसके बाद दोनों गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. इसी दुश्मनी के चलते काजल से बदला लेने के लिए सोनिया ने अपने पति अली और मां नीतू के साथ, काजल की नाबालिग बहन का अपहरण कर लिया। इसके बाद सोनिया और उसके गुर्गों ने नाबालिग बच्ची को बेरहमी से पीटा और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस (police) को जब इसकी जानकारी हुई तो पुलिस ने जांच कर इंदौर से 15 किलोमीटर दूर बाणगंगा से सकुशल बच्ची को बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने सोनिया डॉन, उसके पति अली और मां नीतू समेत कुछ अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को सोनिया के मोबाइल से कई ऑडियो और वीडियो क्लिप मिली हैं। कुछ समय पहले इंदौर की मशहूर 56 दुकान इलाके में सोनिया और काजल की लड़ाई का वीडियो भी वायरल हुआ है। इंदौर के ये छोटे-छोटे गैंग अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो अपलोड करते रहते हैं। लेडी डॉन सोनिया के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुए हैं। ये गैंग नशा, लूट, फिरौती और वसूली जैसी घटनाओं में लिप्त हैं। शहर के कई अपराधी इन लेडी डॉन के अंडर काम करते हैं. दोनों ही महिला अपराधी खुद को लेडी डॉन कहलवाना पसंद करती हैं। दोनों ही सोशल मीडिया पर खासी पॉपुलर हैं।

    Share:

    UP : हाईकोर्ट ने PM मोदी से किया अनुरोध चुनाव टालने पर करें विचार,  रैलियों पर रोक की अपील

    Thu Dec 23 , 2021
    इलाहाबाद।  कोरोना (Covid 19) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते संकट को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने पीएम मोदी (PM Modi) व चुनाव आयोग से यूपी विधान सभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) टालने का अनुरोध किया है। कोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगामी चुनाव (upcoming […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved