इंदौर।शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनता कफ्र्यू लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद सिरफिरे गाडिय़ों में आग लगाने और तोडफ़ोड़ करने से बाज नहीं आ रहे है। एक पखवाड़े में ऐसे तीन मामले सामने आए है। दो में तो आरोपी अज्ञात है, लेकिन एक मामले में आरोपी की पहचान हो गई है।
दस दिन पहले स्नेहलतागंज के शकील खिलजी ने एमजी रोड़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के बाहर खड़ी उसकी एक्टिवा गाड़ी में आग लगा दी और भाग गया। वह नकाब पहने था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन उसका पता नहीं चला है। पांच दिन पहले आजाद नगर में भागेश बंसल की कार में अज्ञात बदमाश ने तोडफ़ोड़ कर दी। इस मामले में भी पुलिस ने केस दर्ज किया है और संदेही आरोपियों की तलाश की जा रही है। कल फिर एरोड्रम थाना क्षेत्र में आपसी लेनदेन को लेकर साहिल बरसरे की बाइक में कार्तिक पांचाल ने आग लगा दी और भाग गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यू तो इस तरह की घटनाएं शहर में आमबात है, लेकिन जनता कफ्र्यू में भी इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved