• img-fluid

    INDORE : भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पालदा में हुई वारदात, रात को गुंडे की हत्या, सुबह मिली लाश

  • March 28, 2022

    परिजन ने पुलिस को संदेही का नाम बताया
    इंदौर।  भंवरकुआं थाना क्षेत्र (Bhanwarkuan police station area) में आज सुबह एक हिस्ट्रीशीटर गुंडे (history sheeter goons) की लाश (corpse) मिलने से सनसनी फैल गई। उसे मारकर धारदार हथियारों (weapons) से चेहरा बिगाड़ा गया। बताया जा रहा है कि उसका कई लोगों से विवाद (dispute) था। पुलिस (police) पता लगा रही है कि उसे किसने इस तरह बेरहमी से मारा।


    भंवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया (Shashikant Chaurasia) ने बताया कि साधना तौल-कांटे के पास पालदा (Palda) में हनुमान मंदिर चौक (Hanuman Mandir Chowk) पर लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान शुभम पिता अरुण सिलावट निवासी पारसी मोहल्ला ( Parsi Mohalla) के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच (preliminary investigation) में ही साफ हो गया कि शुभम की हत्या की गई। उसके चेहरे और शरीर पर कई जगह घाव हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उस पर कई वार किए गए। पुलिस ने शुभम के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि वह हम्माली करता था। कल रात 9 बजे तक घर में था। इसके बाद घर से चला गया था। संभवत: देर रात को किसी से विवाद होने के बाद उसे मौत के घाट उतारा गया होगा। शुभम के बारे में पुलिस को यह भी जानकारी लगी है कि संयोगितागंज थाने में उसका आपराधिक रिकॉर्ड है। वह हिस्ट्रीशीटर गुंडा था। उसका कई लोगों से विवाद भी था। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। मौके पर एफएसएल टीम और पुलिस दल जांच कर रहा है। उधर एसीपी दिशेष अग्रवाल ने शुभम के परिजन से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि किसी जीतू काले से उसका विवाद चल रहा था। जीतू काले पर ही उन्होंने हत्या का संदेह जताया है। पुलिस संदेही मानकर जीतू के बारे में जानकारी जुटा रही है।


    भंवरकुआं में एक सप्ताह में हत्या का दूसरा मामला, महीने में सातवां
    शहर में इस माह के अंतिम दिनों तक के आंकड़े देखें तो यह सातवीं हत्या है। हालांकि एक-दो वारदातों को छोडक़र सभी में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। भंवकुआं थाना क्षेत्र (Bhanwarkuan police station area) में ही एक सप्ताह में हत्या का यह दूसरा मामला है। इससे पहले भोलाराम उस्ताद मार्ग पर टक्कर लगने के विवाद में एक शख्स की पांच लोगों ने पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

    Share:

    वीडियो देखें: योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश की पीठ थपथपाई, चुनाव के बाद पहली बार मिले दोनों नेता

    Mon Mar 28 , 2022
    लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और नेता विपक्ष अखिलेश यादव (Leader of Opposition Akhilesh Yadav) यूपी विधान भवन में मिले, दोनों नेताओं ने मुस्कुराते हुए गर्मजोशी से हाथ मिलाया. विधानसभा (Assembly) में आज नए विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह था, जिस दौरान अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ भी सदन में मौजूद थे। विधानसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved