इंदौर। बारिश (Rain) में जर्जर सडक़ों पर जलजमाव के चलते हर दिन लोग गिरकर मर रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया स्कीम नंबर 71 (Scheme No.71) से पानी से भरी सडक़ पर हुआ वहां बाइक से गुजर रहा एक युवक पानी के भरे गड्ढे में जा गिरा। वह तो जैसे -तैसे खड़ा हो गया, लेकिन उसकी जेब में रखा मोबाइल (Mobi;e) पानी में ही गिर गया। उसे खोजने के लिए करीब आधे घंटे तक उसे मशक्कत करना पड़ी, तब जाकर उसे मोबाइल मिला भी तो पानी के कारण वह बंद हो गया था। मोबाइल ढूंढते युवक को देखने के लिए भारी जमावड़ा इकट्ठा हो गया।
अभी भी वैसे ही गड्ड़ा, जिसमें गई छात्रा की जान
उधर भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) के रिंग रोड़ (ring road) पर गड्ड़़े में एक्टिवा (Activa) फिसलने से जिस छात्रा की मौत हुई थी, उसके अभी भी वही हाल है। गड्ड़े को अभी तक भरा नही गया है। जिसके चलते आगे भी हादसों की संभावनाए बनी हुई है। मौके पर अभी सिर्फ टीआई संतोष दूधी (TI Santosh Dudhi) और उनकी टीम पहुंची थी, निगम के जिम्मेदारों ने अभी तक वहां पहुंचने की कोशिश नही की। खंडवा रोड़ पर भंवरकुआं से लेकर तेजाजी नगर बायपास तक भी सडक़ के बुरे हाल है। हालाकि यहां नए रोड की स्वीकृती हो गई है, लेकिन अभी वाहन चालक परेशान हो रहे है। उल्लेखनीय है कि हादसे में सरिता नामक छात्रा की मौत हो गई थी, जबकि उसकी साथी सुजाता घायल हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved