• img-fluid

    गड्ढे में इंदौर, पानी में गिरा युवक आधे घंटे मोबाइल ढूंढता रहा

  • September 27, 2021

    इंदौर। बारिश (Rain) में जर्जर सडक़ों पर जलजमाव के चलते हर दिन लोग गिरकर मर रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया स्कीम नंबर 71 (Scheme No.71) से पानी से भरी सडक़ पर हुआ वहां बाइक से गुजर रहा एक युवक पानी के भरे गड्ढे में जा गिरा। वह तो जैसे -तैसे खड़ा हो गया, लेकिन उसकी जेब में रखा मोबाइल (Mobi;e) पानी में ही गिर गया। उसे खोजने के लिए करीब आधे घंटे तक उसे मशक्कत करना पड़ी, तब जाकर उसे मोबाइल मिला भी तो पानी के कारण वह बंद हो गया था। मोबाइल ढूंढते युवक को देखने के लिए भारी जमावड़ा इकट्ठा हो गया।

    अभी भी वैसे ही गड्ड़ा, जिसमें गई छात्रा की जान
    उधर भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) के रिंग रोड़ (ring road) पर गड्ड़़े में एक्टिवा (Activa) फिसलने से जिस छात्रा की मौत हुई थी, उसके अभी भी वही हाल है। गड्ड़े को अभी तक भरा नही गया है। जिसके चलते आगे भी हादसों की संभावनाए बनी हुई है। मौके पर अभी सिर्फ टीआई संतोष दूधी (TI Santosh Dudhi) और उनकी टीम पहुंची थी, निगम के जिम्मेदारों ने अभी तक वहां पहुंचने की कोशिश नही की। खंडवा रोड़ पर भंवरकुआं से लेकर तेजाजी नगर बायपास तक भी सडक़ के बुरे हाल है। हालाकि यहां नए रोड की स्वीकृती हो गई है, लेकिन अभी वाहन चालक परेशान हो रहे है। उल्लेखनीय है कि हादसे में सरिता नामक छात्रा की मौत हो गई थी, जबकि उसकी साथी सुजाता घायल हुई थी।


    Share:

    Sanjay Leela Bhansali का बड़ा ऐलान, इस फिल्म से OTT पर करेंगे धांसू एंट्री

    Mon Sep 27 , 2021
    नई दिल्ली: रामलीला: गोलियों की रासलीला, जोधा अकबर, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) जैसी कई सुपरहिट बिग बजट फिल्में देने वाले फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के फैंस (Fans) के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी (great news) सामने आई है. फिल्ममेकर ने अब OTT पर डेब्यू का फैसला लिया है और अपनी पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved