• img-fluid

    INDORE : एकतरफा प्यार के जुनून में चाकू लेकर पहुंच गई प्रेमी के घर

  • October 04, 2021


    वन स्टॉप सेंटर ने गंभीर मसले का निकाला हल…
    परिजनों के आने पर पता चली सच्चाई
    इंदौर।  वन स्टॉप सेंटर (One Stop Center) पर एक लडक़ी (Girl) पहुंची, जिसे ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) वाला लेकर आया था। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि युवती तेजाजी नगर (Tejaji Nagar) से ऑटो में बैठकर काम की तलाश करने निकली थी। जब युवती के कथन लिए गए, तब पता चला कि तीन साल पहले उसकी एक लडक़े से सगाई
    हुई थी। 
    कई बार उसने फोन पर बात की और युवती (Girl) को गांव से इंदौर बुला लिया। यहां तक कि शादी (Marriage) का झांसा देकर संबंध भी बना चुका है। कुछ दिनों बाद शादी से इनकार कर दिया, जिससे परेशान होकर वह घर छोडक़र आ गई। उसका कथन लेने के पश्चात उसे यहीं पर आश्रय दिया गया। प्रशासक डॉ. वंचना सिंह परिहार (Administrator Dr. Vanchana Singh Parihar) ने बताया कि समझाइश के पश्चात जब उसके परिवार वालों को बुलाया जा रहा था तब आश्रिता ने भागने का प्रयास किया, लेकिन तत्काल दौडक़र उसे रोका और समझाकर अंदर लेकर आए।


    2 दिन बाद जब लडक़ी के माता-पिता सहित अन्य परिजन 
    वन स्टॉप सेंटर (One Stop Center) द्वारा परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग (Counseling) की गई तो सच्चाई पता चली। पूछताछ में खुलासा हुआ कि लडक़े की बहन उसे देखने आई थी और पहली बार में पसंद कर लिया। तभी से युवती ने शादी करने की ठान ली थी। लडक़ी का पालन-पोषण (Parenting) गांव में और लडक़े का शहर में हुआ, इसलिए लडक़ा इस रिश्ते से सहमत नहीं था। यहां तक कि वह कभी लडक़ी से मिला भी नहीं। इसी बीच उसकी बहन का अचानक देहांत हो गया तो लडक़े ने शादी से साफ मना कर दिया।
    लडक़े के पिता न ही कर दिया था इस शादी से इनकार
    एकतरफा प्यार (One-sided love) का जुनून पाले लडक़ी चाकू (Knife) लेकर लडक़े के घर मरने की धमकी देते हुए पहुंच गई। तब लडक़े के माता-पिता ने लडक़ी के पिता से कह दिया कि तुम्हारी लडक़ी पागल है। हम अपने बेटे की शादी हरगिज उससे नहीं कर सकते।
    फटकार लगाने पर हुआ गलती का एहसास…माफी मांगी
    युवती (Girl)  को उसके द्वारा युवक पर लगाए गए झूठे आरोप की गंभीरता और संवेदनशीलता समझाते हुए फटकार भी लगाई गई, जिसके बाद उसे गलती का एहसास हुआ और माफी मांगते हुए कथन वापस लिया। पिता को भी समझाइश दी कि लडक़ी को अपने पांव पर खड़ा होने दीजिए। कुछ जीवन उपयोगी काम सिखाइए और लडक़ी-लडक़े को बिना मिलवाए शादी तय नहीं कीजिए। इस तरह वन स्टॉप सेंटर  (One Stop Center)  की सूझबूझ से लडक़ा निर्दोष साबित हुआ और इस गंभीर मसले का हल निकला।

    Share:

    चीन की इस हरकत पर भड़का अमेरिका, दे डाली सख्त चेतावनी

    Mon Oct 4 , 2021
    वॉशिंगटन: चीन (China) की उकसावे वाली कार्रवाई को लेकर अमेरिका (America) भड़क गया है. यूएस ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो अंजाम अच्छे नहीं होंगे. दरअसल, बीजिंग ने ताइवान (Taiwan) के रक्षा क्षेत्र के ऊपर से लगभग 100 सैन्य विमान उड़ाए थे, जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved