• img-fluid

    INDORE : सबक सिखाने के नाम पर बच्ची को मौलाना अंदर के कमरे में लेकर जाता था

  • October 08, 2022

    इंदौर।  मदरसे (madrassa) में सबक सिखाने के नाम पर एक मौलाना की वहशी हरकत सामने आई है। वह बच्ची (girl child) को सबक सिखाने के नाम पर अंदर के कमरे में लेकर जाता और फिर उसके साथ हरकतें करता था।


    बच्ची ने अपने पिता के साथ चंदन नगर थाने (chandan nagar police station)  में एफआईआर दर्ज करवाई है। बच्ची (girl child) का कहना है कि वह स्कूल (school) से आने के बाद अन्य बच्चों के साथ रानी पैलेस (rani palace) सिरपुर (sirpur) स्थित आले रसूल मदरसे में पढ़ाई के लिए जाती थी। मदरसा (madrassa) हजरत एहमद हुसैन घर में ही चलाता था। हजरत एहमद हुसैन ने बच्ची के साथ हरकते करना शुरू की और उसे अकेली को घर के अंदर के कमरे में सबक पढ़ाने के बहाने लेकर जाता और उसके साथ हरकतें करता था। एक दिन पीडि़त बच्ची अन्य बच्चियों के साथ मदरसे से लौट रही थी तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ा और अश्लील हरकतें करने लगा। बच्ची डर के मारे घर की तरफ आई और परिजन को यह बात बताई। परिजन आरोपी से बात करने गए तो वह धमकाने लगा। उसके बेटों ने पीडि़ता के परिजन के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केेस दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए देर रात तक पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की, लेकिन वह हाथ नहीं आया।


    संभावित ठिकानों पर टीमें रवाना
    टीआई अभय नेमा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेडख़ानी, पास्को एक्ट, के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं, जो रिश्तेदारों के घरों के आसपास डेरा जमा हुए हैं, ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके।

    Share:

    उज्जैन से सडक़ मार्ग की बजाय हेलीकॉप्टर से ही इंदौर लौटेंगे मोदी

    Sat Oct 8 , 2022
    वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मार्ग को किया जा रहा है तैयार, रात में उडऩे वाले सेना के पास हैं हेलीकॉप्टर, उज्जैन में बन रहा है बड़ा हेलीपेड भी इंदौर। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर आकर उज्जैन जाएंगे, जहां बाबा महाकाल की दर्शन, पूजा, अर्चना के पश्चात महाकाल लोक कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। उसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved