• img-fluid

    INDORE : मॉडल से चांस दिलवाने के नाम पर बोल्ड फोटो मांगे और करने लगा ब्लैकमेल

  • November 12, 2021

    • पूना के युवक को सायबर सेल ने किया गिरफ्तार, लॉकडाउन में नौकरी छूटने के बाद बनाई थी फर्जी कंपनी

    इंदौर। सायबर सेल (cyber cell) इंदौर ने पूना (Indore to puna )के एक युवक को गिरफ्तार (Arrested) किया है। उसने मॉडलिंग (modeling) की एक फर्जी कंपनी बनाई थी और युवतियों से चांस देने के नाम पर बोल्ड फोटो (bold photo) मंगवाता था और फिर उनको ब्लैकमेल (blackmail) करता था। इंदौर (Indore) की एक मॉडल की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। वह दस हजार की मांग कर रहा था। लॉकडाउन (lockdown)में नौकरी चले जाने पर वह यह काम करने लगा था।


    एसपी सायबर सेल (SP Cyber ​​Cell)  ने बताया कि कुछ दिन पहले इंदौर (Indore) की एक 22 साल की मॉडल ने शिकायत की थी कि उसने कुछ समय पहले राइजिंग ब्रांड स्टार्स इनफ्लूएंसर मॉडलिंग कंपनी (Rising Brand Stars Influencer Modeling Company) की जानकारी मिली थी। इस कंपनी ने उसे चांस देने के नाम पर रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा था और 500 रुपए जमा करवाए थे। इस कंपनी ने उससे कहा था कि अपने बॉयोडाटा के साथ कुछ बोल्ड फोटो खींचकर भेजे, लेकिन बाद में यह नंबर बंद हो गया औेर वह इसको भूल गई, लेकिन कुछ दिन पहले उसे धमकी दी जाने लगी कि दस हजार रुपए दे ,वरना उसके फोटो वायरल कर दिए जाएंगे। इसके बाद वह सायबर सेल के पास पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि पुना का विग्रेश शेट्टी यह हरकत कर रहा है। टीम ने वहां जाकर उससे पूछताछ की और उसे इंदौर बुलाया। इंदौर उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर सायबर सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी। इसके चलते उसने यह गोरखधंधा शुरू कर दिया। वह मॉडलिंग का शौक रखने वाली लड़कियों को टारगेट करता था। रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे जमा करवाता था और फिर उस नंबर को बंद कर देता था। बाद में उन लड़कियों को ब्लैकमेल कर वसूली करता था। अब वह पुलिस की हिरासत में है। एसपी का कहना है कि उससे पीडि़त कुछ और लोग हो सकते हैं, उनकी जानकारी ली जा रही है। वह कई शहरों में इस तरह युवतियों को ब्लैकमेल कर रहा था।

    Share:

    सचिन पायलट ने आज सोनिया गांधी से की मुलाकात, जल्द हो सकता है कैबिनेट में फेरबदल

    Fri Nov 12 , 2021
    जयपुर: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (sachin pilot) ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) से मुलाकात की. राजस्थान मंत्रिमंडल (Rajasthan Cabinet Reshuffle) में जल्द फेरबदल होने और राजनीतिक नियुक्तियों की संभावना के बीच यह बैठक हुई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले पायलट की बुधवार को कांग्रेस के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved