• img-fluid

    वायरल की चपेट में इंदौर, हर घर में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीज

  • July 27, 2022

     

    कोरोना के डर से अधिकांश लोग जांच भी नहीं करवाते, पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढक़र 786 हो गई, सभी घर में हो रहे हैं स्वस्थ
    इंदौर।  बारिश (rain) के इस मौसम (weather) में सर्दी-जुकाम ( cold), बुखार (fever), उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या वैसे भी अधिक रहती है। अभी साथ में कोरोना (corona) भी चल ही रहा है। लिहाजा वायरल (viral) की चपेट में अधिकांश इंदौरी (Indori) हैं और घर-घर में इससे संबंधित मरीज भी हालांकि अधिकांश कोरोना के डर से जांच भी नहीं करवाते और सीधे अपनी जानकारी या परिचित चिकित्सक से सलाह कर एंटीबायोटिक (antibiotic) दवाइयों का सेवन कर लेते हैं। उपचाररत कोरोना मरीजों की संख्या भी इंदौर में बढक़र 786 हो गई है, लेकिन सभी मरीज घर पर ही स्वस्थ हो रहे हैं। एक मरीज की मृत्यु होने की सूचना भी मिली है।


    अभी पिछले कुछ दिनों से 100-150 कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीज हर 24 घंटे में मिल रहे हैं। लेकिन अब चूंकि कोरोना वायरस उतना घातक नहीं रहा, जितना कि दूसरी लहर में था। तीसरी और ये चल रही चौथी लहर में कोरोना सामान्य सर्दी-जुखाम, वायरल, बुखार की तरह ही होता है। लिहाजा लोगों ने भी अब डरना बंद कर दिया। मास्क का इस्तेमाल कब से ही अधिकांश लोगों ने बंद कर दिया। वहीं भीड़ भरे सभी आयोजन लगातार हो ही रहे हैं। इधर मौसमी बीमारी की चपेट में भी अधिकांश लोग हैं। हर साल बारिश के इन दिनों में सर्दी, जुखाम, बुखार, उल्टी, दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। अभी भी वायरल की चपेट में अधिकांश लोग हैं। हालांकि 3-4 दिन में एंटी बायोटिक दवाइयों से लाभ मिल जाता है। यही कारण है कि अधिकांश लोग जांच-पड़ताल भी नहीं करवाते। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या 104 बताई गई, जो कि 752 सैम्पलों की जांच से मिले। एक मरीज की मृत्यु की सूचना भी है। वहीं 786 कोरोना पॉजिटिव उपचाररत मरीज जिले में हैं, जिनमें से अधिकांश ही घरो में स्वस्थ हो रहे हैं। पुरानी बीमारियों या अधिक उम्र वाले ही चंद लोग अस्पताल में भर्ती किए जाते हैं। इंदौर में अभी तक घोषित तौर पर 1465 कोरोना मरीजों की मौत बताई गई है। दूसरी तरफ मंकीपॉक्स का हल्ला भी मचा है। हालांकि इंदौर सहित पूरे प्रदेश में फिलहाल तो एक भी मरीज इस नई बीमारी का नहीं मिला है।

    Share:

    WI को हराने के बाद भी टेंशन में टीम इंडिया, वर्ल्ड कप से पहले बड़ी कमजोरी सामने आई

    Wed Jul 27 , 2022
    नई दिल्ली: टीम इंडिया का इस साल वनडे में अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने साल की लगातार तीसरी वनडे सीरीज जीती है. इससे पहले, भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में और फरवरी में कैरेबियाई टीम को ही भारत में हुई सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. बस, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved