img-fluid

INDORE : पुरस्कार के लालच में दूसरे क्षेत्रों से 3 नम्बर में आए वैक्सीन लगवाने

November 27, 2021

  • ड्रा में पहले 3 पुरस्कार दूसरी विधानसभा में रहने वालों को मिले, कई दूसरे शहर से आए

इंदौर। लकी ड्रा (lucky draw) में खुलने वाले पुरस्कार के लालच में अधिकांश लोग तीन नंबर विधानसभा (vidhan sabha) में कोविड वैक्सीन (Covid vaccine) लगवाने पहुंचे। कल जब लकी ड्रा (lucky draw) खोला गया तो उसमें शुरूआती तीन नाम दूसरी विधानसभाओं के निकले, वहीं एक नाम को आलीराजपुर जिले का निकला।


जब कोरोना (corona) चरम पर था तब लोगों को वैक्सीन (vaccine) की जरूरत थी, लेकिन लोग उससे बच रहे थे। इसी बीच तीन नंबर विधानसभा में लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए विधायक आकाश विजयवर्गीय ने लकी ड्रा करवाने की घोषणा की और विधानसभा में बनाए गए वैक्सीन सेंटर पर लकी ड्रा के फार्म भरवाए गए। कल जब ड्रा खोला गया तो उसमें ऑक्सीनजन कंसन्ट्रेटर (oxygen concentrator) के पहले पांच पुरस्कार में से तीन पुरस्कार अन्य विधानसभाओं में रहने वालों के खुले, जिसमें पहला पुरस्कार आजाद नगर की शहनाज परवीन दूसरा पालदा की निशा, तीसरा नया बसेरा गांधी नगर के शांताराम के नाम निकला। शेष दो पुरस्कार तीन ंबर विधानसभा के ब्रजेश वर्मा और त्रिवेणी नगर के गुरूलाल के निकले। इसके अलावा 1100 और पुरस्कार निकाले गए। अब सभी को बुलाकर ये पुरस्कार प्रदान किए जाऐं।

सीएमएचओ के भाजपा कार्यालय में जाने पर आपत्ति
कांग्रेस (congress) ने सीएमएचओ (CMHO) के भाजपा कार्यालय (BJP office) में जाकर लकी ड्रामें शामिल होने पर आपत्ति ली है। प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि यह सिविल सेवा नियम का उल्लंघन है, उन्हें किसी राजनीतिक दल के कार्यालय में नहीं जाना चाहिए। उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की जाएगी।

Share:

करोड़ों की बोली लगा रहा भू-माफिया!

Sat Nov 27 , 2021
खुलेआम बिक रहे पूर्वमंत्री, विधायक और प्रशासन के अधिकारी ! जबलपुर। एक सप्ताह से शहर में भू-माफिया को लेकर एक विशेष संप्रदाय के लोग आक्रोशित हैं। आधा दर्जन से अधिक ज्ञापन, आंदोलन और बार-बार प्रशासन को चेताने के बाद भी भू-माफिया पर प्रशासन मेहरबान होता दिख रहा है। सूत्रों के अनुसार जबसे मामला प्रकाश में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved